जयपुर पुलिस पीजी-हॉस्टल की कर रही जांच, गलत तरीके से रहने या सुरक्षा में हुई चूक.. तो होगी कार्रवाई

Last Updated:March 12, 2025, 12:14 IST
राजस्थान पुलिस के एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने चारों डीसीपी को आदेश दिया है कि 10 दिन में सभी एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र में संचालित पीजी व हॉस्टल का सर्वे करेंगे, अगर पीजी में किसी प्रकार की लापरवाही मिलती …और पढ़ें
जयपुर में पीजी-हॉस्टलों में पुलिस का विशेष अभियान चला रहा हैं.
हाइलाइट्स
जयपुर में पुलिस चला रही है पीजी-हॉस्टल विशेष अभियान.लापरवाही मिलने पर पीजी मालिकों पर होगी कार्रवाई.10 दिन में सभी पीजी-हॉस्टल का सर्वे करेंगे एसएचओ.
जयपुर. राजस्थान पुलिस द्वारा राजधानी जयपुर में समय-समय पर लोगों की सुरक्षा और आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाए जाते हैं, ऐसे ही अभी जयपुर में स्थित पीजी-हॉस्टल और गर्ल्स-बॉयज हॉस्टलों में पुलिस विशेष अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस द्वारा पीजी-हॉस्टल के मालिकों और रहने वाले स्टूडेंट्स पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जा रही है.
आपको बता दें इस अभियान के लिए राजस्थान पुलिस के एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने चारों डीसीपी को आदेश दिया है कि 10 दिन में सभी एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र में संचालित पीजी व हॉस्टल का सर्वे करेंगे, अगर पीजी में किसी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो उनके मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. राजधानी पीजी में हजारों की संख्या में पीजी-हॉस्टल है जहां लाखों स्टूडेंट्स रहते हैं जहां आए दिन कोई न कोई विवाद होता है इसलिए पुलिस द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान में पुलिस का इन विषयों पर रहेगा फोकसराजधानी जयपुर के सभी पीजी-हॉस्टल में पुलिस के विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रमुख बातों पर फोकस किया जा रहा है, जिसमें हॉस्टल के संचालक का नाम-पता, रहने वालों की जानकारी, संख्या और जेडीए-निगम से संचालन की अनुमति है या नहीं, इसके अलावा पीजी-हॉस्टल में इमरजेंसी के लिए क्या व्यवस्था है.
पीजी में सुरक्षा की दृष्टि से वार्डन और सुरक्षा गार्ड है या नहीं, साथ ही पीजी के रहने वाले सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ के व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया या नहीं, पीजी हॉस्टल में गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के कमरे की चाबियां केवल उन्हीं के पास है या फिर एक चाबी मालिक के पास रहती है तो उन पर कार्रवाई हो सकती है. साथ ही पीजी में थाना स्तर पर चेकिंग की क्या व्यवस्था, पीजी में रहने वालों के परिजन आते हैं तो उन्हें मिलवाने की पीजी में क्या व्यवस्था है, इसके अलावा पीजी में गेट खुलने की व्यवस्था, आस-पास सीसीटीवी है और अन्य गतिविधियों की जानकारी जैसी तमाम बातों पर पुलिस विशेष अभियान चला रही है.
जयपुर के पीजी-हॉस्टल होते रहते हैं विवादजयपुर के हर इलाके में पीजी हॉस्टल बने हुए हैं जहां अपने घरों से दूर लाखों स्टूडेंट्स रहते हैं, ऐसे में इन पीजी हॉस्टल में विवाद और घटनाएं होती रहती हैं, पुलिस ने पिछले दिनों हुई कार्रवाई में सामने आया कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से रहते पाएं गए, साथ ही पीजी हॉस्टल में अवैध मादक पदार्थ और देर रात तक पार्टी करने और अन्य स्टूडेंट्स को परेशान करने के मामले भी सामने आए थे, जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टलों पर कार्रवाई की, इसके बाद पुलिस अब विशेष अभियान के तहत सभी हॉस्टलों की जांच कर रही है. जांच के दौरान अगर हॉस्टल में लापरवाही या कोई अन्य मामले सामने आए तो उन हॉस्टलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 12:14 IST
homerajasthan
जयपुर पुलिस पीजी-हॉस्टल की कर रही जांच, सुरक्षा में हुई चूक तो होगी कार्रवाई