राजस्थान में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, शंकर पन्नू समेत कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी, लगाई बड़ी तोहमत

जयपुर. लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को राजस्थान में एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. आज श्रीगंगानगर के पूर्व सांसद शंकर पन्नू समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. इन नेताओं ने बुधवार को राजधानी जयपुर में स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कमल को थाम लिया. बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद इन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी उसके पदाधिकारियों पर जमकर कई बड़ी तोहमत लगाई. इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस अब पार्टी नहीं गिरोह बन गया है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान की सहप्रभारी विजया राहटकर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इन नेताओं को ज्वॉइनिंग करवाई. आज बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में श्रीगंगानगर के पूर्व सांसद शंकर पन्नू और पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया समेत पूर्व निर्दयीय विधायक नंदकिशोर महरिया तथा जेजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष प्रतीक महरिया सहित 40 से ज्यादा नेता शामिल हैं.
गहलोत को फौज मार कप्तान बताया
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद पन्नू ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को फौज मार कप्तान बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब पार्टी नहीं गिरोह बन गया है. वहां उन जैसे नेताओं बेइज्जती की जाती है. कांग्रेस को इस चुनाव में गलतियों की कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी में आकर आजाद महसूस कर रहे हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 12:55 IST