Rajasthan

राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे…दो सीटों पर घिरी कांग्रेस, 23 सीटों पर तस्वीर साफ; जानें A टू Z | Union ministers trapped in triangular conflict in Rajasthan

कांग्रेस के लिए जयपुर शहर और दौसा की सीट पर भीतरघात का संकट मंडराने लगा है। जयपुर सिटी से कांग्रेस ने पहले सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया लेकिन एक यूट्यूब चैनल से उनके जुड़े होने के विवाद ने ज्यों ही आग पकड़ी पार्टी ने हाथों- हाथ उनसे टिकट छीनकर प्रतापसिंह खाचरियावास को थमा दिया। अब शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ताल ठोक दी है। हाल में कांग्रेस में आए नरेश मीणा ने दौसा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

भाजपा ने पिछली बार नागौर में आरएलपी से गठबंधन किया था। इससे उसे कामयाबी भी मिली। इस बार भाजपा ने अब तक घोषित सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

भाजपा : 10 सांसदों के टिकट काटे

 

विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी चयन में प्रयोग करने से पीछे नहीं हटी। लम्बे समय से सांसद बनते आ रहे नेताओं के भी टिकट काट दिए गए। अब तक घोषित 24 में से 10 सीटों पर पार्टी ने वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: …तो क्या बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में उतरेंगे पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत?

कांग्रेस: 4 विधायकों पर लगाया दांव

 

लगातार दो चुनाव में सभी सीटों दो पर शिकस्त झेल चुकी कांग्रेस ने इस बार 4 लोकसभा सीट झुंझुनूं, अलवर, दौसा और टोंक-सवाईमाधोपुर में अपने विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा है। गठबंधन की सीट नागौर में भी विधायक ही मैदान में है।

भाजपा ने घोषित किए दो प्रत्याशी

 

पार्टी ने मंगलवार को दौसा और करौली- धौलपुर सीट पर प्रत्याशी घोषित किए। दौसा से कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना और मौजूदा सांसद जसकौर मीना की मांग को दरकिनार करके पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीना को टिकट दिया गया है। वहीं करौली धौलपुर सीट से पूर्व प्रधान इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है। जसकौर और करौली- धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काट दिया गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में कांग्रेस कौनसी एक सीट पर फंसी और क्यों…? 25 में से 24 प्रत्याशी उतारे मैदान में

गठबंधन के लिए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट अंतिम चरण में

 

कांग्रेस इस बार अब तक 2, लोकसभा सीट तो गठबंधन के तहत छोड़ चुकी है। साथ ही तीसरी बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट भी गठबंधन में छोड़ने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। गठबंधन की सीट में कांग्रेस का गढ़ रहे शेखावाटी की सीकर सीट भी शामिल है। खास बात यह है कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सीट माकपा के लिए कांग्रेस ने छोड़ दी। इस गठबंधन को लेकर अब कांग्रेस का एक धड़ा सवाल उठा रहा है। ऐसे ही नागौर की सीट पर इस बार भाजपा की जगह कांग्रेस ने आरएलपी से गठबंधन किया।

जीत के लिए भाजपा ने बदली रणनीति

 

भाजपा को भी सभी सीटों पर जीत की रणनीति बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के बाद बनाया नियम बदलना पड़ा। अजमेर और झुंझुनूं सीट पर विधानसभा चुनाव में हार झेल चुके सांसदों को ही टिकट दिया गया है। इसी तरह विधानसभा चुनाव में नागौर से शिकस्त के बावजूद ज्योति मिर्धा को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है।

राजस्थान में इन 23 सीटों पर मुकाबला फिक्स

कांग्रेस- OTH- BJP

• बीकानेर – गोविंद राम मेघवाल VS अर्जुनराम मेघवाल

• अलवर – ललित यादव VS भूपेंद्र यादव

• भरतपुर – संजना जाटव VS रामस्वरूप कोली

• जोधपुर – करण सिंह उचियारड़ा VS गजेंद्र सिंह शेखावत

• जालोर – वैभव गहलोत VS लुंबाराम चौधरी

• चितौड़ – उदयलाल आंजना VS सीपी जोशी

• उदयपुर – ताराचंद मीणा VS मन्नालाल रावत

• चुरू – राहुल कस्वां VS देवेंद्र झाझड़िया

• श्री गंगानगर – कुलदीप इंदौरा VS प्रियंका बालान

• झुंझुनूं – बृजेंद्र ओला VS शुभकरण चौधरी

• जयपुर ग्रामीण – अनिल चोपड़ा VS राव राजेंद्र सिंह

• जयपुर शहर – प्रताप सिंह VS मंजू शर्मा

• टोंक – हरीश मीणा VS सुखबीर जौनापुरिया

• अजमेर – रामचरण चौधरी VS भागीरथ चौधरी

• राजसमंद – सुदर्शन रावत VS महिमा सिंह

• सीकर – अमराराम VS सुमेधानंद सरस्वती

• नागौर – RLP हनुमान बेनीवाल VS ज्योति मिर्धा

• भीलवाड़ा – दामोदर गुर्जर VS ?

• दौसा – मुरारी लाल मीणा VS कन्हैया लाल मीणा

• कोटा – प्रहलाद गुंजल VS ओम बिरला

• बाड़मेर – उम्मेदा राम बेनीवाल VS कैलाश चौधरी

• पाली – संगीता बेनीवाल VS पीपी चौधरी

• धौलपुर-करौली – भजनलाल जाटव VS इंदु देवी

• बांसवाड़ा – ? VS राजकुमार रोत VS महेंद्रजीत मालवीय

• झालावाड़ – उर्मिला जैन भाया VS दुष्यंत सिंह

यह भी पढ़ें

Loksabha Election: बीजेपी-कांग्रेस…राजस्थान में बसपा किसका बिगाड़ेगी खेल?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj