राजस्थान में जमीन की जंग: घर के मुखिया को पीट-पीटकर मार डाला, कोहराम मचा, आंसुओं में बहे अरमान
हाइलाइट्स
अलवर के चोपानकी थाना इलाके की घटना
खेत को 60 हजार रुपये के बदले गिरवी रख गया था
एक परिवार के कई लोगों पर बुजुर्ग को मारने का आरोप
अलवर. हरियाणा राज्य से सटे राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले में जमीन की जंग में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर जान (Murder) ले ली गई. दिल को दहला देने वाली हत्या की वारदात भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक इलाके के चोपानकी थाना क्षेत्र में हुई. यहां के ग्वालदा गांव में जमीन के विवाद को लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग को सरेआम पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया. वहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
चोपानकी थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया कि वारदात ग्वालदा गांव की टीला वाली ढाणी में रविवार देर शाम को हुई. ग्वालदा गांव में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. मृतक की शिनाख्त बिलाल के रूप में की गई है. परिजनों ने झगड़े में मौत होने का आरोप लगाया है.
आपके शहर से (जयपुर)
60 हजार रुपये में गिरवी रखा था खेत
मृतक बिलाल के बेटे हनीफ ने बताया कि बीते बरस उसे कुछ रुपयों की आवश्यकता थी. इस पर उसने गांव के ही रहने वाले महबूब को 1 साल के लिए अपना 17 बिस्वा का खेत 60 हजार रुपये में गिरवी रखा था. महबूब ने उसमें ज्वार की फसल बोई हुई थी. हनीफ के पास पैसे आ जाने के बाद उसने 60 हजार रुपये महबूब को वापस कर दिए और ज्वार बोने में लगा 5 हजार रुपये का खर्चा भी दे दिया. लेकिन महबूब खेत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ. महबूब ने हनीफ को ज्वार काटने के लिए भी मना कर दिया.
Vande Bharat: कम दूरी वाले शहरों के बीच भी चलेगी, राजस्थान को मिल सकती है 20 से ज्यादा ट्रेनें!
ज्वार काटने के लिए मना कर दिया
रविवार शाम को जब हनीफ के पिता बिलाल मेव खेत में ज्वार काटने के लिए गए तो वहां पर महबूब ने उनको ज्वार काटने के लिए मना कर दिया. उसके तुरंत बाद ही हनीफ की पत्नी मूवीना खेत में गई. उसके साथ भी महबूब सहित उसके परिजनों ने बदसलूकी की. उसके पिता बिलाल के साथ मार पिटाई शुरू कर दी. सूचना लगते ही हनीफ और उसका 22 वर्षीय भाई राहुल व उसकी मां रुकैया बिलाल को बचाने के लिए पहुंचे.
घायल बिलाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
हनीफ का आरोप है कि तब तक महबूब सहित उसके परिवार के फजरू, जमील, सकीर, वसीम, बिल्ला, रहीस, अज्जी, इमरत और अर्जी सहित रुज्जी ने लातघूसों से पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बाद में गंभीर रूप से घायल बिलाल को परिजन टपूकड़ा के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही घायल बिलाल ने दम तोड़ दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 12:03 IST