कर लीजिए ये महाउपाय… दूर हो जाएगी विवाह में आ रही बाधा, होगा चमत्कार! जल्द बजेगी शहनाई

शक्ति सिंह/कोटा राज. आज के समय में कई युवा-युवती लेट से शादी होने के कारण परेशान है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि विवाह में देरी का योग कैसे बनता है और अविवाहित जातक कब रह जाता है. कई बार अच्छा करियर होने के बाद भी युवा-युवती की शादी में काफी समय लगता है. जिस कारण माता-पिता के परिवार के अन्य सदस्य भी चिंतित रहते है. एस्ट्रोलॉजर मुकेश जैन ने बताएंगे कि ऐसा क्या करें कि जल्द से जल्द विवाह हो जाए.
ज्योतिषाचार्य मुकेश जैन ने बताया कि विवाह में देरी होने के कई कारण होते हैं. शिक्षा, करियर, लव अफेयर और अगर विवाह में देरी होती है तो संतान प्राप्ति में भी देरी होगी लंबे उम्र में संतान प्राप्त होती है तो बच्चे को भावनात्मक लगाव जुड़ाव संभव नहीं हो पता. जिसके कारण बच्चों में संस्कारों में भी कमी होती है. इसलिए समय पर विवाह होना बहुत ही आवश्यक है.
स्त्री विवाह देरी के कारणज्योतिषीय ने बताया कि स्त्री की कुंडली में विवाह सुख पति का कारक गुरु ग्रह बृहस्पति होता है. बृहस्पति ग्रह कमजोर है तो विवाह में देरी होगी. बृहस्पति ग्रह को अपने आचरण में परिवर्तन करके कुछ उपाय करके बलवान बना सकते हैं. गुरु धर्म और संस्कारों का कारक होता है बड़ों का अनादर न करें उनका सम्मान करें. नियमित रूप से पूजा पाठ करें. पीले वस्त्रो का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और केसर का प्रतिदिन तिलक लगाए. गुरुवार का व्रत करें और 11 गुरुवार को पीले कपड़े में 11 मुट्ठी चने की दाल 11 साबुत हल्दी की गठान को रखकर किसी भी माता के मंदिर में चढ़ाकर आ जाए इससे लड़की का विवाह जल्द से जल्द हो जाएगा.
पुरूष विवाह में देरीपुरुष विवाह और पत्नी सुख का कारक शुक्र ग्रह होता है. शुक्र ग्रह यदि आपका कमजोर है तो विवाह में देरी होगी शुक्र को बलवान करने के लिए उपाय जरूरी है. शुक्र ग्रह सुंदरता स्वच्छता का कारक होता है. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें साथ ही साथ श्री सुक्तम का प्रतिदिन पाठ करें. लक्ष्मी जी को प्रतिदिन खीर का भोग लगे और चरित्रवान बनकर रहे विवाह हो जाएगा.
दो विवाह अगर कुंडली मेंलड़के वाले जब भी लड़की को देखने आए तो उसे समय लड़की पीले वस्त्र धारण कर कर बैठे. घर के आंगन में लड़के वालों के आने से पूर्व गंगाजल और गोमूत्र से पोछा लगा दे.लड़के और लड़की की कुंडली में दो विवाह है तो लड़की को शादी से पहले विष्णु जी या फिर कलश से विवाह करवा दे. और लड़के को विवाह से पूर्व अर्क विवाह करवा लेना चाहिए जिससे दो विवाह भंग हो जाएंगे
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 12:47 IST