Rajasthan

राजस्थान में पहली बार ट्रेनिंग ले रहे 15 थानेदार हिरासत में, SI पेपर लीक मामले में एसओजी की बड़ी कार्रवाई; जानें पूरा मामला | SOG arrested 15 police officers taking training in Rajasthan

जयपुर के ही एक स्कूल से पेपरलीक का खुलासा होने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को एफआईआर दर्ज की और ट्रेनिंग ले रहे 15 थानेदारों को हिरासत में ले लिया तथा तीन की तलाश जारी है। हिरासत में लिए आरोपियों में से 9 पुरुष व 6 महिला थानेदार हैं। एसओजी ने सुबह 10.45 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे टॉपर नरेश खिलेरी सहित 12 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को क्लास से हिरासत में लिया।

निरस्त होगी या यथावत रहेगी परीक्षा!

अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 सवालों के घेरे में है। साल 2021 में आयोजित परीक्षा को लेकर पेपर लीक नकल की बात सामने आई है। उधर, आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि एसओजी की जांच किन बिंदुओं पर चल रही है, यह वही बता सकते हैं। आयोग स्तर से कोई जानकारी ली जाएगी तो भिजवाई जाएगी। कोई भी टिप्पणी अनुचित होगी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में BJP की 5 सीटों पर महिलाओं ने ठोकी ताल, बढ़ेगी मुश्किलें…! जानें पूरी इनसाइट स्टोरी

20 की सूचना, 15 पहुंचे प्रशिक्षण लेने

आरोपी जगदीश बिश्नोई, शिक्षक राजेन्द्र यादव, पटवारी हर्षवर्धन और डालूराम की गिरफ्तारी के बाद 20 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई। रविवार रात को आरपीए प्रशासन से जानकारी ली गई। पता चला कि 20 में से 15 आरोपियों ने ही उपस्थिति दर्ज करवाई थी। 15 में भी दो आरोपी अवकाश पर उनके घर गए हुए हैं, जबकि 12 आरपीए में ही उपस्थित हैं। एक महिला आरोपी किशनगढ़ पीटीएस में है।

अफरा-तफरी न हो….. नाम बोलते गए बस में बैठाते गए

एसओजी की टीम सोमवार सुबह आरपीए पहुंची। करीब 650 उप निरीक्षकों को ऑडिटोरियम में क्लास के लिए एकत्र किया गया। एसओजी ने नामों की सूची सौंपी, उसके बाद आरपीए प्रशासन एक- एक आरोपी का नाम बोलता गया और उसे बाहर जाने के निर्देश दिए। गेट के बाहर आते ही एसओजी आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर वहां खड़ी बस में बैठाती गई। सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें एसओजी मुख्यालय लाया गया।

यह भी पढ़े- बीकानेर में देर रात एक छोटे से सैलून पर अचानक क्यों पहुंचे CM भजनलाल, देखें VIDEO

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj