राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल पर भड़के गहलोत, कहाः मोदी की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई | Ashok Gehlot targets PM Modi on petrol pump strike in Rajasthan

लोकसभा चुनाव में मिलेगा जवाब
उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा कर वोट दे दिया अब जनता को ना पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है और ना ही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पेट्रोल पंपों की हड़ताल से जनता और पंप डीलरों को असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार को पीएम की गारंटी के अंतर्गत अविलंब दाम कम करने की घोषणा करनी चाहिए। जनता अब इस झांसे में नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा को यथोचित जवाब देगी।
अशोक गहलोत के ये 3 ‘संकटमोचक’ नेता BJP में शामिल, एक की कंपनी पर चुनाव से पहले पड़ी थी ED की रेड
आज से 48 घंटे बंद रहेंगे प्रदेश के पेट्रोल पंप गौरतलब है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने रविवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक राज्य के 6827 पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से राज्य के 428 से ज्यादा पंप बंद हो चुके हैं। बंद के दौरान जयपुर में कंपनी संचालित 9 और प्रदेश में 60 से अधिक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा। वहीं जोधपुर में पंप खुले रहेंगे। बीकानेर में दोपहर 12 से 2 बजे तक ही पंप बंद रहे। हड़ताल पर राज्य के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, पेट्रोलियम डीलर्स की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं। एसोसिएशन से आग्रह है कि वे वार्ता के लिए आएं, आमजन को परेशानी से बचाएं।
राजस्थान में अब गौ तस्करों की खैर नहीं, डेढ़ लाख के जुर्माने के साथ मकान पर चलेगा बुलडोजर