राजस्थान में फिर लौटी सर्दी: पहले फरवरी में छूटे पसीने, अब मार्च में छूट रही कंपकपी
हाइलाइट्स
राजस्थान में बिगड़ा हुआ है मौसम का मिजाज
मरुधरा में मौसम की मार से बेजार हुए किसान
प्रदेश में तीन दिन से जारी है बारिश और ओलावृष्टि का दौर
जयपुर. राजस्थान में मौसम (Weather) का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ है. बीते तीन दिन से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि (Rain and Hailstorm) के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है. इससे ठंडक बढ़ गई है. सर्द हवाओं ने एक फिर से सर्दी का अहसास करा दिया है. सोमवार को सुबह विभिन्न इलाकों में अच्छी खासी सर्दी महसूस की गई. वहीं आज जयपुर समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं. लगातार हो रही बारिश से किसान चिंतित हैं.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ और वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से सोमवार को भी आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज होगी. रविवार को राजस्थान कई भागों में तेज मेघगर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर जमकर ओले गिरे थे.
23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों से आंधी बारिश में कमी होगी. लेकिन पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज आंधी, बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि जारी रहने की प्रबल संभावना है. वहीं 21 और 22 मार्च को आंधी तथा बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी. लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभावना है. 23 मार्च से राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे 23 और 24 मार्च को फिर से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
आपके शहर से (जयपुर)
फरवरी के अंत में हो गई थी अच्छी खासी गर्मी
बीते तीन दिनों से बिगड़े मौसम के कारण राजस्थान हजारों किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. मौसम के हालात के चलते किसान चिंता में डूबे हैं. ओलावृष्टि के कारण फसलों का खासा नुकसान पहुंचा है. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार फरवरी माह में ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए थे. उस समय दोपहर में तो पसीने छूटने लग गए थे. इससे लोग निश्चिंत हो गए थे कि सर्दी अब जा चुकी है. लेकिन अब हो रही बारिश और ओलावृष्टि से एक बार फिर से ठंडक का दौर लौट आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rain, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 12:12 IST