राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, ट्रेलर और कार में हुई जबर्दस्त भिड़ंत, मच गई चीख पुकार, 4 लोगों की मौत

हीरालाल सैन.
जयपुर. राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज सुबह हुए बड़े सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह सड़क हादसा चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ. यहां एक ट्रेलर और कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के शिकार हुए सभी लोग रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार शाहपुरा के खातेड़ी मोहल्ला निवासी पवन बुनकर, संजना देवी, सुनील बुनकर, पवन बुनकर, नीमकाथाना निवासी बीरबल, मोनिका और कपूरी देवी नागौर के बुटाटी धाम से दर्शन कर इको कार से सोमवार को सुबह वापस शाहपुरा की ओर लौट रहे थे. करीब साढ़े छह बजे चंदवाजी इलाके के सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर कार अचानक बेकाबू होकर ट्रेलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
निम्स अस्पताल में चल रहा है घायलों का उपचार
हादसे में कार सवार पवन, कपूरी देवी, संजना देवी और मोनिका देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुनील, पवन और बीरबल घायल हो गए. हादसे के बाद वहां घायलों में चीख पुकार मच गई. इस पर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. लोगों ने मृतकों और घायलों को संभाला. बाद में सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों तथा घायलों को निम्स अस्पताल पहुंचाया.
परिजनों के आने के बाद करवाया जाएगा शवों का पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए और उनके परिजनों को सूचना दी. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया और अस्पताल दौड़े. पुलिस परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी. हादसे के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Big accident, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 10:28 IST