Rajasthan
राजस्थान में भीषण हादसा, ट्रेलर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे; चार की दर्दनाक मौत | Horrific accident in Rajasthan car blown apart due to collision

बुटाटी धाम से लौट रहे थे कार सवार
जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके के हाइवे स्थित सेवड़ माता मंदिर बिलपुर के पास घटित हुए इस हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका व कपूरी देवी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग बुटाटी धाम में दर्शन कर शाहपुरा लौट रहे थे। सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया।
यह भी पढ़े : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के इर्द-गिर्द स्कूल, यूनिवर्सिटी और जेईई की परीक्षाएं, क्या होगा बदलाव?