राजस्थान में मानसून की बेरुखी, भीषण गर्मी का दौर जारी । Weather Updates-Monsoon is not active, no rain expected for one week– News18 Hindi

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से गुजर रही है. पिछले 11 दिनों से स्थिर मानसून की उत्तरी सीमा के कारण अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. इससे साफ है कि अभी राजस्थान में करीब एक सप्ताह तक तेज गर्मी का दौर चलेगा और बारिश के आसार नहीं है.
केवल कोटा संभाग में बरसे है बदरा
राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के इस दौर में केवल कोटा संभाग में ही इन्द्रदेव फिलहाल थोड़े बहुत मेहरबान हुये हैं. कोटा जिला मुख्यालय समेत संभाग के बारां और बूंदी में बुधवार शाम को बारिश हुई थी. लिहाजा वहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है. गुरुवार को कोचिंग सिटी में अच्छी और बारां तथा बूंदी में हल्की बारिश हुई थी. जबकि मध्यप्रदेश से सटे कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में बादल छाये रहे थे. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मानसून अमूमन जून के अंतिम सप्ताह में प्रवेश करता है. लेकिन इस बार यह अपने निर्धारित समय से करीब 10 दिन पहले 17 जून को ही प्रवेश कर गया था. इससे लोगों को उम्मीद बंधी थी कि अब बारिश का दौर शुरू हो जायेगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.