राजस्थान में मावठ संभव, तेज होंगे सर्दी के तेवर

राजस्थान में सर्दियों की पहली मावठ 17 से 19 के बीच
पूर्वी राजस्थान में नजर आएगा असर
उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश संभव
जयपुर।
राजस्थान में सर्दियों के सीजन की पहली मावठ 17 से 19 नवंबर के बीच हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने लो.प्रेशर एरिया और वहां से चली पूर्वी हवा के कारण राजस्थान के पूर्वी हिस्से में इसका असर देखने को मिलेगा। इसके चलते उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों में प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा। 17 नवंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कोटा,बारां, झालावाड़, बूंदी, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में बादल छाने के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 18 और 19 नवंबर को मौसम का ये असर उदयपुर और कोटा संभाग के साथ जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है। शर्मा के मुताबिक 18 व 19 नवंबर को जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर बेल्ट में कहीं.कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही पूरे दिन बादल भी छाए रह सकते हैं।
मावठ के साथ ही राजस्थान में सर्दी के तेवर भी तेज हो जाएंगे। बादल के हटने के बाद तापमान में गिरावट होगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पारा तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बारिश के बाद कोहरा पडऩे की भी संभावनाएं बढ़ जाएंगी। वहीं पिछले रात प्रदेश के आधा दर्जन जिलों का पारा 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 27.6………… 12.2
जयपुर 27.5………… 12.6
कोटा 26.8…………… 10.9
डबोक 26.6……………. 9.6
बाड़मेर 32.3………………. 14.8
जैसलमेर 31.6…………. 14.4
जोधपुर 30.0……………. 13.0
बीकानेर 31.6………………. 12.2
चूरू 28.6……………… 7.6
श्रीगंगानगर 29.8………………. 10.9
भीलवाड़ा 26.0………………. 8.0
वनस्थली 27.2…………… 12.0
पिलानी 28.8…………… 13.9
सीकर 27.4…………….. 8.5
फलौदी 30.4…………… 17.0
सवाई माधोपुर 28.2………….. 10.8
भरतपुर 29.0
धौलपुर 26.8…………….. 10.6
करौली 27.6……………. 12.2
नागौर 28.9……………… 8.8
टोंक 28.0………………. 13.2
बूंदी 26.5…………….. 12.5
डूंगरपुर 29.3……………. 13.9
जालौर 31.5……………. 9.7
सिरोही 30.3……………….. 11.4