राजस्थान में मिले सोने के खनखनाते बिस्किट, करोड़ों का गोल्ड देखकर अधिकारी चौंके, जानें कहां से लाया गया था

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से सोने की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इस बार सोने की यह खेप राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने पकड़ी है. पकड़े गए सोने का वजन 3 किलो 322 ग्राम है. इसका बाजार मूल्य 2.25 करोड़ रुपये है. इतनी भारी मात्रा में सोना देखकर डीआरआई के अधिकारी चौंक गए. डीआरआई ने इस मामले में एक तस्कर को दबोचा है. राजस्थान में एक सप्ताह के भीतर सोने की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है.
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार सोने की तस्करी की यह बड़ी खेप आज दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में पकड़ी गई है. तस्करी का यह सोना असम के गुवाहाटी से राजस्थान लाया गया था. इसे गुवाहाटी से टाटा नेक्सॉन गाड़ी में लाया गया था. यह गाड़ी बिहार के रजिस्ट्रेशन नंबरों की है. गाड़ी के पीछे की सीट में सीक्रेट कंपार्टमेंट बनाया हुआ था. सोना उसमें छिपाकर रखा गया था. इनपुट के आधार पर डीआरआई की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली थी.
फ्लाइट और ट्रेन से आई सोने की बड़ी खेप, कस्टम विभाग ने पकड़ा 4.66 करोड़ का गोल्ड, जानें कहां छिपाकर ला गया था?
गाड़ी की तलाशी के दौरान उसकी पीछे की सीट के अंदर बने सीक्रेट कंपार्टमेंट में भारी मात्रा में सोना मिला. डीआरआई की टीम ने जब इस बारे में गाड़ी चालक से पूछा से तो वह सकपका गया और कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. इस पर टीम ने सोने को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सोने की जब तुलाई कराई गई तो उसका वजन 3 किलो 322 ग्राम निकला. इसका बाजार मूल्य 2.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

बाद में तस्कर को कोर्ट में पेश कर जुडिशियल कस्टडी में भिजवा दिया गया. आरोपी तस्कर बीकानेर का रहने वाला बताया जा रहा है. बहरहाल डीआरआई की टीम तस्करी के तार खंगालने में जुटी है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सोने की बड़ी पैमाने पर तस्करी हो रही है. कस्टम विभाग ने हाल ही में ट्रेन और प्लेन के जरिए लाया गया 6 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया था.
.
Tags: Gold smuggling case, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 17:05 IST