राजस्थान में मौसम पलटा: बादल छाये, पारा गिरा, कल जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश के आसार
जयपुर. भीषण गर्मी (Scorching heat) से जूझ रहे राजस्थान को आज इससे आंशिक राहत मिली है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाये रहने (Cloudy) से गर्मी का प्रकोप कुछ हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 अप्रेल को राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे. बादल छाये रहने से तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं.
इस बार 15 मार्च के बाद से ही गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर लिये थे. अप्रेल माह में तो गर्मी नित नए रिकॉर्ड कायम करने लगी थी. आग बरसाते सूरज के कारण अधिकांशों जिलों में तापमान 40 स 45 डिग्री पर बना हुआ था. उसके बाद मंगलवार को बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में राजस्थान का मौसम शुष्क रहा. राज्य के कुछ स्थान पर हीट वेव का असर रहा. इस दौरान सर्वाधिक तापमान पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर के संगरिया कस्बे में 45.5 तापमान दर्ज किया गया है. वहीं शेखावाटी के झुंझुनूं जिले में स्थित पिलानी में तापमान 44.6 डिग्री रहा.
बीकानेर और जोधपुर में कल हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार रात से ही राजस्थान के अधिकांश हिस्सों पर बादल छाए हुए हैं. इसके कारण तापमान दो से चार डिग्री तक गिरा है. 13 अप्रेल को बीकानेर और जोधपुर में कहीं कही हल्की बरसात की संभावना जताई जा रही है. उसके बाद 14 अप्रेल के बाद से फिर से ताममान बढ़ने के सिलसिला शुरू हो जायेगा. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 14 अप्रेल से फिर से हीट वेव चलने का दौर शुरू हो जायेगा.
अप्रेल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी के हालात हो गये
उल्लेखनीय है कि इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. अप्रेल के पहले सप्ताह में प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ा. इसके चलते अप्रेल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी के हालात हो गये. जबर्दस्त पड़ रही गर्मी के कारण एसी और कूलर का बाजार बूम पर है. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर पहले चेता दिया था. बाद में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही गर्मी ने नये रिकॉर्ड कायम भी किये.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Weather Udpate