राजस्थान में रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले सोने-चांदी के भाव, जानिये क्या हैं आज की ताजा कीमतें


राजस्थान में आज 24 कैरेट गोल्ड 50350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला है.
Today gold and silver prices in rajasthan: अनलॉक-2 के पहले दिन राजस्थान में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं. जयपुर में आज 24 कैरेट सोना जहांं 50350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला. वहीं चांदी (Silver prices) भी 73600 रुपये प्रति किलो पर खुली है.
जयपुर. राजस्थान में अनलॉक-2 (Unlock-2) की आज से शुरुआत हो गई है. इसके तहत बाजार खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही अब सर्राफा बाजार में भी रौनक बढ़ने की संभावनायें बढ़ गई है. मंगलवार को जयपुर में सोना (Gold) रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. जयपुर में आज 24 कैरेट सोना 50350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला. वहीं चांदी (Silver prices) भी 73600 रुपये प्रति किलो पर खुली है.
24 कैरेट सोने के अलावा अन्य श्रेणियों का गोल्ड में भी अच्छी खासी तेजी देखी गई है. 22 कैरेट गोल्ड 4800 रुपये प्रति ग्राम पर खुला है. जबकि 18 कैरेट गोल्ड 4030 और 14 कैरेट गोल्ड 3230 रुपये प्रति ग्राम पर खुला. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में अन्य कोरोबार की तरह सर्राफा कारोबारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है.
मई माह में दो बड़े सावे निकल गये
सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान में इस अवधि में शादी के दो बड़े सावे आखातीज और पीपल पूर्णिमा बंदिशों में ही निकल गये. इन दोनों सावों पर सोने-चांदी की बिक्री जोरों पर होती है. अभी भी राजस्थान में 30 जून तक शादियों पर कई तरह की बंदिशें कायम हैं. ऐसे में सोना-चांदी का कारोबार प्रभावित रहेगा.जयपुर में सोने के भाव
24 कैरेट सोने के दाम
आज के दाम
1 ग्राम – 5035
10 ग्राम 50350
———
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम – 4800
10 ग्राम 48000
———
18 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम – 4030
10 ग्राम – 40300
———
14 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम – 3230
10 ग्राम – 32300
———
चांदी के दाम
1 किलोग्राम – 73600