राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी, 5 मंत्रियों का समूह आज देगा अपने सुझाव


मंत्री समूह की रिपोर्ट के आधार पर आज लॉकडाउन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
Preparations of complete lockdown in Rajasthan: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसेज को देखते हुये गहलोत सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है. फीडबैक देने के लिये 5 मंत्रियों के समूह का गठन किया गया है. वे आज अपनी रिपोर्ट देंगे.

125 करोड़ से 59 निकायों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट बैठक में बताया गया कि नगरीय विकास तथा स्वायत्त शासन विभाग ने राज्य के 59 निकाय क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की महत्वपूर्ण योजना तैयार की है. इस पर करीब 125 करोड़ रुपये खर्च होना अनुमानित है. करीब दो माह में ये प्लांट स्थापित हो सकेंगे. इनसे ऑक्सीजन की उपलब्धता में सुधार आएगा. बैठक में कहा गया कि दूसरी लहर के साथ-साथ तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए राज्य सरकार को कोविड प्रबंधन के लिए जरूरी संसाधन समय रहते जुटा लेने चाहिए.
केंद्र से टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग बैठक में संक्रमण के गहराते संकट से निपटने के लिए और भी कड़े कदम उठाने तथा चिकित्सा सुविधाओं के निरंतर विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. मंत्रिपरिषद ने केंद्र सरकार से लगातार आग्रह के बावजूद राज्य को एक्टिव केसेज के अनुपात में मेडिकल ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर की आपूर्ति नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की. बैठक देश के सुदूर स्थानों से ऑक्सीजन का उठाव करने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र से टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई. इसके साथ ही राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत बर्नपुर तथा कलिंगानगर की बजाय जामनगर एवं भिवाड़ी से ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ाने पर बल दिया गया. इससे ऑक्सीजन का जल्द उठाव किया जाना संभव हो सकेगा.