Rajasthan
राजस्थान में सड़कों पर भड़क रहा गुस्सा, रोडवेज के भी थमने लगे पहिए, जानें वजह
Hit and Run Law protest movement in Rajasthan: केन्द्र सरकार के हिट एंड रन के संशोधित कानून के खिलाफ राजस्थान में वाहन चालकों का आक्रोश तेज होता जा रहा है. बुधवार को इसको लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट वाहन चालकों से जुड़े 18 संगठनों ने वाहनों के पहिए जाम करने का ऐलान किया है. हिट एंड रन कानून के विरोध का देखें राजस्थान का हाल.