राजस्थान में सर्दी दे रही रह-रहकर झटके, फतेहपुर में पारा फिर पहुंचा 1 डिग्री के पास, जानें मौसम का ताजा हाल
जयपुर. राजस्थान में सर्दी रह-रहकर झटके दे रही है. दो-चार दिन की राहत के बाद सूबे के फतेहपुर में पारा एक बार फिर जमाव बिन्दु की ओर बढ़ने लग गया है. राजस्थान में अभी भी कई इलाकों में कोहरे, शीतलहर और जोरदार सर्दी का कहर लगातार जारी है. सुबह और शाम को तो लोगों को अलाव का सहारा लेना ही पड़ता है. दिन में जरुर अच्छी धूप खिलने से मौसम साफ रहता और सर्दी से आंशिक राहत मिली रहती है. लेकिन रात गहराते ही सर्दी जोर पकड़ जाती है और फिर वह सुबह 10 बजे कंपकंपी छुड़ाती रहती है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में अभी भी कई इलाके अति शीत लहर की चपेट में हैं. जयपुर में सोमवार रात को सर्द हवाओं ने लोगों को फिर ठिठुरा दिया. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सबसे सर्द शहर सीकर जिले का फतेहपुर रहा. वहां तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया है. उसके बाद अलवर भी कम ठंडा नहीं रहा. वहां तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश के श्रीगंगानगर में सर्दी ने लोगों का बुरा कर रखा है. श्रीगंगानगर आज भी घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने आज वहां घने कोहरे और कोल्ड डे का यलो अलर्ट दिया है. वहां सोमवार को न्यूनतम पारा 5 डिग्री रहा. पिलानी में भी पारा 3.6 डिग्री और चूरू में 3.7 डिग्री रहा.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 07:57 IST