राजस्थान में सर्दी ने कंपकंपाया, जानें आज कहां चलेगी शीतलहर, कब चढ़ेगा पारा, क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
फतेहपुर में पारा फिर पहुंचा 1 डिग्री के नीचे
जयपुर. राजस्थान में लगातार पड़ रही सर्दी ने कई इलाकों में लोगों की हालत खराब कर दी है. सीकर के फतेहपुर में पारा एक बार फिर से 1 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. वहां रविवार रात को न्यूनतम पारा 0.9 डिग्री पर आ गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में जबर्दस्त शीत लहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है. हालांकि राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में सर्दी और कोहरे से आंशिक राहत मिली है. लेकिन अधिकतकर इलाके सर्दी से कांप रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के श्रीगंगानर, अलवर, पिलानी, सीकर और चूरू शीत लहर की चपेट में है. श्रीगंगानगर में अति शीत लहर दर्ज की गई है. रविवार रात को प्रदेश में सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.9 डिग्री रहा. उसके बाद सबसे सर्द शहर चूरू रहा. वहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री रहा. सूबे के डूंगरपुर में सर्दी का असर कम है. वहां न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल न्यनूतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद तापमान में 2
डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. अलवर, चूरू और झुंझुनूं में आज शीतलहर चल सकती है. अलवर और झुंझुनूं समेत करौली, कोटा, बूंदी, भरतपुर और धौलपुर में अगले तीन चार दिन तक घना कोहरा रहने के आसार हैं. शेष इलाके में मौसम शुष्क रहेगा.
राजस्थान में इस बार भी सर्दी ने लोगों को हमेशा की तरह झकझोरकर रख रखा है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार पड़ रही सर्दी के कारण रेल, बस और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. झुंझुनूं जिले में सोमवार को भी सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा रखी है. हवा में गलन हो रखी है. मौसम विभाग ने जिले के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है. करौली क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन आज घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण यहां विजिबिलिटी का स्तर 20 से 50 मीटर तक पहुंच गई. इससे वाहन चालक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
.
Tags: Cold wave, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 10:26 IST