राजस्थान में हज़ारों सफाईकर्मी आज से बेमियादी हड़ताल पर, जानें क्यों खोला भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा? | Cleaners Indefinite Strike New Recruitment Process Heritage Municipal Corporation Code of Conduct

सोमवार को हैरिटेज नगर निगम, जयपुर मुख्यालय में संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ की बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अवकाश लेकर सफाई कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे।
सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर लाखों रुपए के उपकरणों की चोरी, प्रिंसिपल ने दर्ज करवाई एफआईआर
दरअसल, संघ की ओर से मस्ट्रोल से भर्ती, कोर्ट केस, नगर निगम में कार्य करने वालों और वाल्मीकि समाज के युवाओं को प्राथमिकता और आचार संहिता में भर्ती प्रक्रिया को न रोकने की मांग की जा रही है।
राज्य सरकार सफाईकर्मी भर्ती के नाम पर कर रही है मनमानी
संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार सफाईकर्मी भर्ती के नाम पर मनमानी कर रही है। उन्होंने बताया कि सात मार्च को स्वायत्त शासन विभाग मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था और तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन विभाग ने अब तक किसी भी मांग पर गौर नहीं किया है। ऐसे में संघ प्रदेश भर में हड़ताल करेगा।
ये हैं सफाईकर्मियों की मुख्य मांग-
-सफाईकर्मियों की भर्ती मस्टर रोल के आधार पर की जाए।
-वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए।
-जिन अभ्यर्थियों ने नगरीय निकायों का अनुभव अधिकारियों से प्रमाणित करवाया है, ऐसे अभ्यर्थियों को बिना लॉटरी प्रणाली के प्रेक्टिकल में शामिल किया जाए।