राजस्थान में 13 थानेदारों को जेल भिजवाने के बाद अब SOG ने MBBS स्टूडेंट को पकड़ा, जानें क्या गुल खिलाए थे
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच में जुटी एसओजी लगातार कार्रवाई में जुटी है. एसओजी ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक प्रकरण में 13 ट्रेनी थानेदारों को जेल भिजवाने के बाद अब अगरतला में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को गिरफ्तार कर किया है. यह एक डमी कैंडिडेट है. इसने राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) सेकंड ग्रेड प्रतियोगी परीक्षा 2022 में असली अभ्यर्थी की जगह बैठकर परीक्षा दी थी. यह सौदा इसने पांच लाख रुपये में किया था.
दरअसल एसओजी राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच में जुटी है. इस केस की जांच में कोई एक भर्ती परीक्षा ही शामिल नहीं है. बल्कि कई भर्ती परीक्षाओं के मामले जांच के दायरे में है. एसओजी जांच में सामने आने पर किसी एक परीक्षा के पेपर लीक मामले में किसी आरोपी को पकड़ती तो उसी परीक्षा या फिर दूसरी परीक्षा का कोई न कोई नया किरदार सामने आ जाता है. पुलिस आरोपियों के इस मकड़जाल में से अभी तक कइयों को पकड़ चुकी है.
राजस्थान में धड़ाधड़ गिरफ्तार हो रहे थानेदार, 300 और हैं जांच एजेंसी के राडार पर, जानें हो क्या रहा है?
विष्णु जालोर जिले के भीनमाल का रहने वाला है
एसओजी के अनुसार विष्णु प्रकाश बिश्नोई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) सेकंड ग्रेड प्रतियोगी परीक्षा 2022 में असली अभ्यर्थी की जगह बैठकर उसे पास करवाया था. यह सौदा इसने पांच लाख रुपये में किया था. विष्णु अगरताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. वह त्रिपुरा के अगरतल्ला मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष का छात्र है. विष्णु जालोर जिले के भीनमाल का रहने वाला है.
5 लाख रुपये में सौदा किया था
विष्णु प्रकाश बिश्नोई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) सेकंड ग्रेड प्रतियोगी परीक्षा 2022 की विज्ञान की परीक्षा में डमी कैंडिडेट बना था. वह असली अभ्यर्थी सांचोर के गोपाल सिंह भादू की जगह परीक्षा में बैठा था. यह परीक्षा उसने उदयपुर के हिरन मगरी में 29 दिसंबर 2022 को दी थी. विष्णु प्रकाश डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने के लिए असली अभ्यर्थी गोपाल सिंह से 5 लाख रुपये में सौदा किया था. पेपर लीक जांच में उसकी भूमिका सामने पर उसे अब अगरतला से पकड़ा गया है.
ट्रेनी थानेदारों को बीते पांच मार्च को गिरफ्तार किया गया था
उल्लेखनीय है कि एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पकड़े गए 14 ट्रेनी थानेदारों को तीन बार अलग-अलग अवधि में 15 दिन की रिमांड पर लिया था. हाल ही में उनकी रिमांड अवधि पूरे होने पर उनको फिर कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से कोर्ट ने 14 ट्रेनी थानेदारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. यह आदेश मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट पूनाराम गोदारा ने दिए थे. इस दौरान आरोपियों की तरफ से कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दायर किया गया था. इस पर कोर्ट ने एक महिला ट्रेनी एसआई को जमानत दे दी थी. इन 14 ट्रेनी एसआई को एसओजी ने पेपर लीक प्रकरण में 5 मार्च को गिरफ्तार किया था.
.
Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 17:29 IST