Rajasthan
राजस्थान में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 17652 नए मामले, 160 मरीजों की गई जान


राजस्थान में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण विकराल होता जा रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को 17,652 और संक्रमित मिले. इनमें राजधानी जयपुर के 3441, जोधपुर के 1818, अलवर के 1060 और उदयपुर के 1192 नये रोगी शामिल हैं
जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस लगातार कहर ढा रहा है. चौबीस घंटे के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 17,652 नए मामले सामने आये जबकि 160 लोगों की इससे मौत हो गई. वर्तमान में राज्य में 1,82,301 कोरोना संक्रमित मरीज इलाजरत हैं. प्रदेश में कोविड 19 से अभी तक कुल 4,399 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में शनिवार को 17,652 और संक्रमित मिले. इनमें राजधानी जयपुर के 3441, जोधपुर के 1818, अलवर के 1060 और उदयपुर के 1192 नये रोगी शामिल हैं. इसके अनुसार 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 11,676 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.