Entertainment
Virat Kohli became a father on 15th February | ‘15 फरवरी’ को ही पिता बन गए थे ‘विराट कोहली’, पत्नी अनुष्का ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने लिखा?
दूसरी बार बेटे को जन्म देने के बाद पोस्ट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर अनुष्का (Anushka Sharma) ने लिखा, “बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे ‘अकाय’ और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार”

कैसे दोनों मिले? लव कनेक्शन समझे
विराट (Virat Kohli) और अनुष्का पहली बार 2013 में एक शैम्पू के ऐड शूट दौरान मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की। जबकि पहली बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ। बेटी वामिका दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं। लेकिन अभी राजकुमार की तस्वीरें आनी बाकी है।