राजस्थान में BJP ने जमाई फिल्डिंग, काम में जुटी डिजिटल टीम; भाजपा यूं मनाएगी स्थापना दिवस | Digital team engaged in BJP work in Rajasthan

पार्टी बूथ मैनेजमेंट और प्रत्याशियों को गाइड करने पर फोकस करेगी। साथ ही कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों को वायरल करने के लिए भी अलग से एक टीम होगी, ताकि इसके जरिए नेताओं के साथ पार्टी को भी निशाने पर लिया जा सके। टीम के अनुभवी सदस्य प्रत्याशियों को गाइड भी करते रहेंगे कि उन्हें प्रचार कैसे करना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। मीडिया के लिए कौन से मुद्दे तैयार करने हैं, इसके लिए मीडिया विभाग की टीम काम कर रही है।
राजस्थान में PM मोदी की होगी तीन सभाएं! कहां- कहां होंगी ये प्रदेश नेतृत्व करेगा तय
स्थापना दिवस मनाएगी प्रदेश भाजपा
लोकसभा चुनावों के बीच 6 अप्रेल को भाजपा अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इस दिन को जनता के बीच में मनाने की प्लानिंग की जा रही है, ताकि चुनावी गहमागहमी में जनता से संपर्क हो सके। इसके लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के दिन हर घर भाजपा का झंडा और ‘मैं मोदी का परिवार’ व ‘कमल के फूल’ का स्टीकर लगाने का टास्क दिया है। इसकी जिम्मेदारी बूथ कार्यकर्ताओं की टीम को दी गई है। साथ ही पिछले दस वर्ष में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और राजस्थान सरकार के कार्यों की जानकारी भी देगी।