राजस्थान मौसम अलर्ट: कड़ाके की सर्दी और कोहरे से मिली आंशिक राहत, श्रीगंगानगर वाले रहें सावधान
जयपुर. राजस्थान में सर्दी के तीखे तेवरों में अब थोड़ी नरमी आई है. कोहरे और सर्द हवाओं से आंशिक रूप से राहत मिली है. हालांकि प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन अति शीत लहर से निजात मिली हुई है. सुबह शाम की सर्दी के अलावा दिनभर तेज धूप खिल रही है. सूबे के सर्वाधिक सर्दी वाले इलाके के चूरू और फतेहपुर को छोड़कर अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से ऊपर बना हुआ है. फतेहपुर और चूरू में शुक्रवार को तापमापी पारा 3.6 डिग्री पर अटका रहा. वहां रह-रहकर सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले दो दिनों में तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को पूर्वी राजस्थान अलवर तथा भरतपुर में कोहरा छाए रहने के आसार जताए हैं.लेकिन शीत लहर की संभावना से इनकार किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर झुंझुनूं, करौली और टोंक में शनिवार को सामान्य कोहरा छाए रहने का अनुमान है. जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू और बीकानेर में भी कुछ इसी तरह के मौसम के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में शनिवार को ज्यादा सर्दी रहने के साथ ही कोहरा भी छाया रह सकता है. इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन रविवार को इन दोनों जिलों में सर्दी से राहत मिल सकती है.
उल्लेखनीय है कि इस बार जनवरी में राजस्थान में हमेशा की तरह कड़ाके की सर्दी पड़ी है. इसके चलते लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई. अब जनवरी के अंत में जाकर तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 08:08 IST