राजस्थान मौसम अलर्ट: सर्द हवाओं से मिली आंशिक राहत, अलवर फिर भी ठिठुर रहा, जानें कहां कितना रहा तापमान

जयपुर. राजस्थान में सर्दी के तीखे तेवर बरकरार हैं. राहत की बात यह है कि आज सर्द हवाओं से आंशिक राहत मिली हुई है. राजस्थान के अधिकांश शहरों में मंगलवार को तापमान 5 डिग्री से ऊपर रहा. सबसे सर्द शहर अलवर रहा. वहां तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया है. आज कोहरे का असर भी कम दिखा. सुबह-सुबह मौसम साफ रहने से रेल, सड़क और हवाई यातायात सुगम बना रहा. सर्द हवाओं में कमी होने से आमजन ने थोड़ा सुकून महसूस किया.
मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी 28 जनवरी तक मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. हालांकि पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर समेत झुंझनूं और करौली में आज कोहरा छाए रहने की आशंका है. इसके साथ ही आज झुंझुनूं में शीतलहर चलने के भी आसार जताए गए हैं.
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी कोहरे की संभावना बताई है. इस इलाके के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में ज्यादा सर्दी पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 29 जनवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अच्छी धूप खिलेगी. मंगलवार को सीकर के फतेहपुर में भी पारा 6.5 डिग्री पर पहुंच गया. इससे वहां लोगों को सर्दी से राहत मिली है.
अलवर के बाद सबसे ठंडे शहर अंता, चूरू और भीलवाड़ा रहे. इनमें अंता में तापमान 4.1 डिग्री, चूरू में 4.2 डिग्री और भीलवाड़ा में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शेष राजस्थान में तापमान 5 डिग्री से ऊपर रहा. आज शीतलहर वाले इलाकों में आज तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 08:03 IST