राजस्थान मौसम: सर्दी ने जोर पकड़ा, माउंट आबू में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, कोहरा बढ़ा रहा परेशानियां
हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
माउंट आबू में 1 डिग्री से नीचे गिरा पारा
श्रीगंगानगर में भी कोहरे के साथ शुरू हुई गलन
माउंट आबू/श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रात के समय पारा लुढ़कने से गलन का अहसास होने लगा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है. श्रीगंगानगर में बीती रात 7.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. ठंड बढ़ने के साथ ही आम लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है. सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की संख्या लगातार घटती जा रही है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते दिन के समय भी ठिठुरन बढ़ गई है.
वहीं कोटा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय तेज ठंड और गलन के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोटा का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही आगामी दिनों में नए विक्षोभ के चलते कई जगह बारिश की संभावना जताई जा रही है. सीकर में भी सर्दी के बढ़ते प्रकोप के कारण तापमान में गिरावट हो रही है. फतेहपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
माउंट आबू में माइनस पर पहुंचा पारा
राजस्थान में ठंड का प्रकोप सबसे ज्यादा हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. पिछले 18 दिनों से कोहरे और सर्दी के असर के कारण जमीन पर हल्की बर्फ की चादर जम रही है. यहां पर न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस साल सर्दी के सीजन में 3 बार माउंट आबू का तापमान -1 डिग्री के नीचे तक जा पहुंचा है. ठंड के असर से स्थानीय लोग बेहाल होकर घरों में कैद होने पर मजबूर हैं.
धौलपुर और जैसलमेर में कड़ाके की सर्दी
धौलपुर के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. सुबह कोहरे के साथ ही शाम को गलन शुरू हो जाती है. दिन में धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. जबकि जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों को मुताबिक सर्दी अधिक होने से गेहूं एवं सरसों की फसल को लाभ मिलेगा.
.
Tags: Mount abu, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 20:09 IST