राजस्थान रोडवेज: आम यात्री आज कल और परसों संभलकर करें यात्रा, सीट मिलना रहेगा मुश्किल, जानें बड़ी वजह

हाइलाइट्स
राजस्थान रोडवेज अपडेट
परीक्षार्थियों को मिलेगी फ्री यात्रा सुविधा
जयपुर. राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने वाली यात्रे शनिवार, रविवार और सोमवार को संभलकर यात्रा करें. रविवार को राजस्थान में सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक की परीक्षाएं हैं. लिहाजा रोडवेज प्रंबधन में इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर का आदेश जारी किया है. परीक्षा देने वाले हजारों अभ्यर्थी परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्रों पर एक शहर से दूसरे शहर तक फ्री यात्रा की सुविधा के कारण अधिकतर रोडवेज की बसों में ही सफर करते हैं.
ऐसी बड़ी परीक्षाओं के समय बसें अभ्यर्थियों से भरी हुई रहती हैं. इससे आम यात्री के लिए सफर करना मुश्किल हो जाता है. रोडवेज प्रबंधन के अनुसार 7 जनवरी को राजस्थान में बड़ी परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. लिहाजा परीक्षा के एक दिन पूर्व और एक बाद तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. परीक्षाओं में शामिल होने वाले पर परीक्षार्थी परीक्षा देने जाने और वापस घर लौटने के दौरान फ्री यात्रा कर सकेंगे.
सुविधा रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में मिलेगी
रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. बसों में परीक्षार्थियों को फ्री यात्रा के लिए अपना प्रवेश-पत्र और आईडी दिखानी होगी. अभ्यर्थियों को निःशुल्क सफर की यह सुविधा रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में मिलेगी. रोडवेज एमडी ने बताया कि सभी मुख्य प्रबंधकों को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यकतानुसार स्थाई/अस्थाई बस स्टेंड, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, बसों के मेंटीनेन्स, बुकिंग विंडो और चालक-परिचालकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पाबंद किया गया है.
रिफंड की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है
डिडेल ने बताया कि हिट एंड रन कानून को लेकर बीते 1 से 3 जनवरी के मध्य हुए जाम और प्रदर्शन के मध्यनजर कई बसों को रद्द कर दिया गया था. ऐसे यात्री जिन्होंने पहले से उन बसों में बुकिंग करवा रखी थी उनका पैसा रिफंड करने का प्रोसेस भी पूरा करने के निर्देश दिए गए थे. अधिकतर आगारों से रिफंड की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Roadways
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 12:10 IST