राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने नियुक्त किए 5 नए जिलाध्यक्ष, जानें किनने कहां संभाला मोर्चा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी ने बड़ा फेरबदल करते हुए पांच जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसे आने वाले चुनाव में इन जिलों में बीजेपी को और अधिक मजबूती देने के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि नए जिलाध्यक्ष आगामी चुनाव में दमदार प्रदर्शन कर पार्टी को इन जिलों की विधानसभा सीटों पर जीत दिलाने में कामयाब रहेंगे.
विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी द्वारा किए गए इस बड़े फेरबदल के बाद श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, भीलवाडा, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. बीजेपी इस बार के चुनाव में किसी प्रकार के समझौते के रंग में नजर नहीं आ रही है. यही कारण है कि चुनाव से पहले वह जमीन पर जाकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
इन जिलों के जिलाध्यक्ष बदले
राजस्थान बीजेपी द्वारा जिन पांच जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है उनमें श्रीगंगानगर जिले से शरणपाल सिंह, हनुमानगढ जिले से देवेन्द्र पारीक, भीलवाडा जिले से प्रशान्त मेवाडा, सिरोही जिले से सुरेश कोठारी और चित्तौड़गढ़ जिले से मिठूलाल जाट को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. अब देखना यह होगा कि इस फेरबदल का बीजेपी कितना लाभ उठा पाती है.
13 नए जिलाध्यक्षों की होनी थी नियुक्ति
दरअसल सीपी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से अभी तक किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला था. लगभग पांच महीने के बाद हुए इस बदलाव को लेकर चर्चा शुरु हो गई है. वहीं सूत्रों के अनुसार सीपी जोशी अपने जिले चित्तौड़गढ़ में पहले से बदलाव करना चाहते थे और यही वजह रही की इस बार उन्होंने अपने पाले के मिठूलाल जाट को जिलाध्यक्ष बनाया है. सूक्ष यह भी कहते है कि पहले 13 जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही थी, जिसे बाद में 7 पर लाया गया और अंत में 5 जिलो के जिलाध्यक्ष बदले गए.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 07:33 IST