राजस्थान विधानसभा चुनाव: एयरपोर्ट पर परवान चढ़ने लगा सियासी आवागमन, अगस्त में 445 चार्टड विमान पहुंचे

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर ट्रैफिक बढ़ृा
चार्टड विमानों की संख्या में लगातार हो रही है बढ़ोतरी
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजधानी जयपुर में एयरपोर्ट पर भी लगातार सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार वीवीआईपी मूवमेंट बना हुआ है. यहां चार्टड विमानों का जमावड़ा लगने लगा है. इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालात यह है कि महज अगस्त माह में ही 445 चार्टड विमान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. अभी चुनाव में करीब दो महीने का समय बाकी है. ऐसे में इनकी तादद और बढ़ने वाली है. एयरपोर्ट पर लगातार हो रहे वीवीआईपी मूवमेंट के कारण आम यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही है.
जयपुर एयरपोर्ट पर सियासी आवागमन अब बढ़ने लगा है. आए दिन कोई न कोई सियासी हस्ती दिल्ली से जयपुर पहुंच रही है. सियासी आवागमन अब इतना बढ़ गया है कि नियमित फ्लाइट्स की संख्या कम पड़ने लगी है. कुछ महीनों पहले जयपुर से दिल्ली के बीच में उड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या दस थी. वह वर्तमान में घटकर 5 रह गई है. कम फ्लाइट्स के कारण ज्यादातर सियासी पार्टियों के नेता चार्टड विमान लेकर आने लगे हैं. पिछले कुछ महीनों के चार्टड विमानों के आवागमन के आंकड़े देखे तो संख्या में अचानक से वृद्धि हुई है.
यूं लगातार बढ़ता जा रहा है चार्टड प्लेन का कारवां
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबकि इस वर्ष मार्च में 170 चार्टड विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे. अप्रैल में इनकी संख्या 160 रही. उसके बाद मई में 844 चार्टड विमान जयपुर पहुंचे. जून में फिर इनकी संख्या घटकर 300 रह गई. लेकिन उसके बाद बीते दो महीनों से इनकी संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जुलाई में इनकी संख्या 398 तक पहुंची और उसके बाद अगस्त माह में यह आंकड़ा 445 तक पहुंच गया. सितंबर माह के आंकड़े आने बाकी है. इस माह में संख्या और बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली-जयपुर के बीच उड़ानें बढ़ने के बन रहे हैं आसार
सभी निजी एयरलाइन्स अब दिल्ली से जयपुर के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है अक्टूबर तक फिर से उड़ानों की संख्या 10 या इससे ज्यादा तक पहुंच जाएगी. इसी दौरान जयपुर एयरपोर्ट ने पिछले काफी समय से मेंटनेंस के लिए लंबे समय का नोटम नहीं लिया है. अब चुनावों तक ये नोटम लिया भी नहीं जाएगा. क्योंकि नोटम के दौरान उड़ानों की आवाजाही बंद रहती है. जबकि चुनावों तक विमानों का आवागमन बढ़ेगा. लिहाजा नोटम अभी नहीं लिया जा सकता. कुल मिलाकर चुनावों के इस मौसम में जयपुर एयरपोर्ट पर नियमित उड़ानों के साथ साथ सियासी उड़ानें भी चरम पर है.
.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 19:36 IST