Rajasthan

राजस्थान: शिक्षा अधिकारी का अजीब फरमान, स्कूलों में मजार और मस्जिदों की मांगी जानकारी, जानें वजह

हाइलाइट्स

टोंक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को जारी किया आदेश
विवादस्पद आदेश जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इसको लेकर सीबीआई से फोन आया था

राजस्थान. राजस्थान में इन दिनों अजीब-अजीब घटनाक्रम और विवाद सामने आ रहे हैं. ताजा विवाद सूबे के टोंक (Tonk) जिले से सामने आया है. यहां के जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को एक अजीब आदेश जारी किया. आदेश के जारी होते ही वह विवादों में आ गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने डेढ़ लाइन के इस आदेश में जिले की सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे बताएं कि सभी स्कूल में मजार या मस्जिद (Mazar or mosque) है या नहीं? इसकी सूचना तत्काल देवें. इस मसले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल-जवाब किए गए तो उनको कहना था कि इसके लिए सीबीआई से फोन आया था.

दरअसल टोंक के जिला शिक्षा अधिकारी केसी कोली ने जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से यह सूचना मांगी कि उनके स्कूल में मस्जिद और मजार है या नहीं? इतना ही नहीं आदेशों में जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखा कि आज के दिन ही दफ्तर बंद होने से पहले यह सूचना उन्हें तत्काल भेजी जाए. जैसे ही यह आदेश जारी हुआ उसके बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उसके बाद जिले के सरकारी स्कूलों के प्रभारियों और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारियों ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को यह सूचना भेजने का काम भी किया.

Strange decree of education officer of Rajasthan, strange decree of education officer of Tonk, education officer of Tonk sought information about tomb and mosque from schools, new controversy arose in Rajasthan, controversy over number of tomb and mosque in Rajasthan, Tonk district education Officer issued controversial order, tonk news, tonk latest news, jaipur news, jaipur latest news, rajasthan news, rajasthan latest news, राजस्थान के शिक्षा अधिकारी का अजीब फरमान, टोंक के शिक्षा अधिकारी का अजीब फरमान, टोंक के शिक्षा अधिकारी ने मांगी स्कूलों से मजार और मस्जिद की जानकारी, राजस्थान में खड़ा हुआ नया विवाद, राजस्थान में मजार और मस्जिद की संख्या पर विवाद, टोंक जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया विवादास्पद आदेश, टोंक समाचार, टोंक ताजा समाचार, जयपुर समाचार, जयपुर ताजा समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान ताजा समाचार

आपके शहर से (जयपुर)

टोंक जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से निकाला गया आदेश.

शिक्षा अधिकारी बोले सीबीआई से आया फोन तो निकाले आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी केसी कोली ने बताया कि उनके पास दफ्तर में काम करते वक्त दोपहर में एक फोन कॉल आया था. उसमें सामने वाले व्यक्ति ने अपने आप को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बताया और कहा कि तुम्हारे जिले में स्कूलों में मस्जिद और मजार कितनी है. इसकी सूचना मुझे तत्काल चाहिए. आज शाम तक यह सूचना मुझे किसी भी सूरत में दो.

अधिकारी ने फोन आते ही सभी काम छोड़कर आदेश निकाल डाले
बकौल कोली उसके बाद उन्होंने सभी कामकाज छोड़कर आदेश जारी कर सभी स्कूलों के प्रभारियों से यह जानकारी मांगी. आदेश जारी होने के बाद विवाद की स्थिति बनते देखकर जिला शिक्षा अधिकारी बैकफुट पर आ गए. बाद में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों ने उनको फटकार भी लगाई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हाल ही में मंत्रियों और ब्यूरोक्रेसी में भी टकराव जोरों पर चल रहा है. उस पर भी सियासत गरमा हुई है. मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स के टकराव को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो रखी है.

Tags: Government School, Mosque, Rajasthan Education Department, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj