राजस्थान: सीएम के पोस्टर कचरे में फेंकने से भड़के माली समाज के लोग, बवाल मचा, सियासत गरमाई

हाइलाइट्स
सीएम के पोस्टर कचरे में फेंकने का मामला
माली समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
नगर परिषद के सभापति और आयुक्त पर कार्रवाई की मांग
बूंदी. बूंदी नगर परिषद की ओर से सीएम अशोक गहलोत और सरकार की योजनाओं के पोस्टर को कचरे में फेंकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. माली समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल और आयुक्त के विरुद्ध 7 दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
माली समाज के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री समाज के मुखिया हैं. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सीएम अशोक गहलोत के पोस्टर कचरे में फिकवाने वालों के खिलाफ अगर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो माली समाज उग्र आंदोलन करेगा. परिषद की सभापति मधु नुवाल और आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया के खिलाफ समाज का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मुलाकात करने जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने मामले में कार्रवाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सिख समाज भी जता चुका है विरोध
राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार करने के लिए युवा कांग्रेसी नेता भरत शर्मा ने दो महीने पहले शहर में खंभों पर कटआउट लगवाए थे. उन पोस्टर्स में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के फोटो लगे थे. उन्हें नगर परिषद प्रशासन द्वारा अवैध रूप से लगा हुआ मानकर कुंभा स्टेडियम में पड़े कचरे के ढेर में डलवा दिया था. सिख समुदाय के लोगों ने इसे रंधावा का अपमान समझते हुए विरोध जताया था. सिख समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद आज माली समाज ने आक्रोश जताया है.
सीएम का पोस्टर ढूंढने रात भर दौड़ी थी पुलिस
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर राजधानी जयपुर में एक पोस्टर गायब हो गया था. पोस्टर को ढूढने के लिए जयपुर पुलिस ने कई जगह दबिश देकर 24 घंटों के भीतर होर्डिंग चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया गया था. पिछले साल सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात करने के बाद बीजेपी नेताओं ने सीएम गहलोत की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर सीएम गहलोत पर हमला बोला था.
.
Tags: Ashok gehlot, Bundi, People protest, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 20:07 IST