राजस्थान: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, आहत पीड़िता ने किया सुसाइड का प्रयास, हालत गंभीर

हाइलाइट्स
डूंगरपुर के दोवड़ा थाना इलाके में हुई वारदात
छात्रा के अपहरण के बाद तीन युवकों ने किया गैंगरेप
आरोपियों के दो साथी वारदात के दौरान वहां चौकसी करते रहे
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके में 10वी कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. वारदात से आहत होकर पीड़िता ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया. गैंगरेप पीड़िता घर के पीछे ही एक पेड़ पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई. लेकिन समय रहते परिजनों की नजर पड़ जाने से नाबालिग को बचा लिया गया. उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पीड़िता के शुक्रवार को कोर्ट में बयान होने थे. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग पीड़िता 10वीं कक्षा में पढ़ती है. स्कूल आने जाने के दौरान इसकी दोस्ती मांडवा खापरड़ा निवासी राज मीणा के साथ हो गई. बीते 2 अगस्त को राज मीणा उसे लेने के लिए कार से स्कूल के पास आया. कार में उसके 4 दोस्त और बैठे हुए थे. वे उसे कार में बिठाकर कनबा की तरफ ले गए. वहां एक कमरे में राज मीणा के साथ उसके दो दोस्तों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया जबकि 2 साथी निगरानी करते रहे.
पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया गया है मामला
आरोपी बारी बारी से पीड़िता से रेप करने के बाद उसे कार से वापस डूंगरपुर छोड़कर भाग गए. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी. शुक्रवार को पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने थे. इससे पहले वारदात से आहत पीड़ता ने अपने ही घर के पीछे की तरफ दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया. उस समय पीड़िता शौच के लिए जाने का कहकर निकली थी. लेकिन जब वह काफी समय तक वापस घर में नहीं आई तो परिवार के लोग उसे ढूंढने लगे.
बेटी को फंदे पर लटके देखकर उड़े परिजनों के होश
उसी दौरान उन्होंने घर के पीछे ही बेटी को फंदे पर लटके देखा तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा. बाद में उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में उसे भर्ती कर डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया. गैंगरेप पीड़िता फिलहाल वेंटीलेटर पर है और उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि वारदात के मुख्य आरोपी गणेश डामोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह ओडा बड़ा का रहने वाला है.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Gang Rape, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 14:41 IST