राजस्थान: 2 सांड लड़ते हुए चलती टैक्सी से टकराए, ड्राइवर की ले बैठे जान, सदमे में आए परिजन

हाइलाइट्स
झुंझुनूं शहर में हुआ हादसा
सांडों के टकराने से टैक्सी पलट गई
टैक्सी के नीचे दबने से उसके चालक की मौत हो गई
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं शहर में दो आवारा सांडों की लड़ाई ने एक टैक्सी ड्राइवर की जान ले ली. आवारा सांडों की लड़ाई का शिकार हुआ टैक्सी ड्राइवर आरिफ राइन झुंझुनूं के बाकरा मोड़ का रहने वाला था. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. हादसे के बाद से आरिफ के परिजन सदमे में हैं. राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब कोई राहगीर या वाहन चालक आवारा मवेशियों को शिकार बना है. इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात को झुंझुनूं शहर में हुआ. वहां टैक्सी चालक आरिफ देर रात को रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर आ रहा था. रास्ते में हांडीशाह दरगाह के पास अचानक दो आवारा सांड लड़ते हुए टैक्सी से टकरा गए. इससे टैक्सी रोड़ पर ही पलटी खा गई. हादसे में आरिफ समेत अन्य सवारी घायल हो गई. लेकिन वहां उस समय आसपास कोई नहीं था.
घायल आरिफ को देर से मिली मदद
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टैक्सी में सवार यात्री जैसे तैसे करके बाहर निकला. उसने अकेले ही टैक्सी को सीधा करने की कोशिश की ताकि उसके नीचे दबे चालक को बाहर निकाला जा सके. लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. इस दौरान उसने कई राहगीरों से मदद भी मांगी. लेकिन पहले तो कोई आगे नहीं आया. काफी देर बाद उसे मदद मिली और आरिफ को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने आरिफ को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. आरिफ की मौत की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया और वे अस्पताल पहुंचे. रात होने के कारण आरिफ के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका. लिहाजा पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया. मंगलवार को आरिफ के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
.
Tags: Big accident, Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 20:24 IST