राजस्थान : Ashok Gehlot सरकार के ऊर्जा मंत्री Bhanwar Singh Bhati पर 'अटैक'! देखें VIDEO

जयपुर।
गहलोत सरकार में नए ऊर्जा मंत्री बनाये गए भंवर सिंह भाटी की सुरक्षा में रविवार को चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, मंत्री बनाये जाने की ख़ुशी में जगह-जगह हो रहे स्वागत-अभिनन्दन के दौरान कल सीकर में एक शख्स ने उन्हें पीछे से आकर ज़ोरदार धक्का देते हुए घूँसा मारा। एकाएक हुए इस वाकये से ऊर्जा मंत्री के अलावा उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और मौके पर मौजूद कार्यकर्ता भी हैरत में पड़ गए।
सामने आया है कि जिस शख्स ने मंत्री को धक्का दिया वो मानसिक विक्षित है। जब ये वाकया हुआ तब फतेहपुर विधायाक हाकम अली खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। घटना के दौरान हड़कंप की स्थिति बन गई। फिलहाल इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री कल जयपुर से बीकानेर के लिए सड़क मार्ग से निकले हुए थे। बीच रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत-अभिनंदन के कार्यक्रम रखे गए थे। काफिला जब सीकर के फतेहपुर पहुंचा तब कसबे के आशीर्वाद चौराहे के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसी बीच इमरान नाम के एक शख्स ने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर ऊर्जा मंत्री को ज़ोरदार धक्का दिया और मुक्का मारा।