राजस्थान BJP में सीएम फेस की जंग, राजपूत समाज ने सतीश पूनिया को दिया आर्शीवाद; जानिए रिएक्शन
जयपुर. राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री फेस अभी से सुर्खियों में है. खासकर बीजेपी में सीएम के कई दावेदार होने के कारण इसकी चर्चा फिर तेज हो गई हैं. इस बार बेंगलुरु (कर्नाटक) के दौरे पर गए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को प्रवासी राजस्थानियों के बीच कर्नाटक राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. समाज के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह भाटी ने कहा कि आप सीएम बनकर यहां वापस आएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजपूत परिषद कर्नाटक के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे. कर्नाटक राजपूत समाज इससे पहले सचिन पायलट सहित कई लोगों को मंत्री बनने का आशीर्वाद दे चुका है.
राजस्थाना में बीजेपी में सीएम पद के दर्जनभर उम्मीदवार
राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव है. हाल ही में हुए पांच में से चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई. इस जीत से और राजस्थान की पिछले कुछ दशकों से चली आ रही परिपाटी के आधार पर बीजेपी नेताओं में राजस्थान में भी जीत की उम्मीद है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया खुद कह चुके हैं कि राजस्थान बीजेपी में सीएम पद के लिए दर्जनभर उम्मीदवार हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में ही 2023 के विधानसभा चुनाव होंगे. जिसे संसदीय दल चाहेगा मुख्यमंत्री उसी को बनाया जाएगा.
चामुंडा माता के आशीर्वाद से आप मुख्यमंत्री बनकर आएंगे
इस बीच होली मिलन समारोह में राजपूत समाज कर्नाटक के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह भाटी ने मंच से पूनिया को कहा- यहां पर माताजी का आशीर्वाद है. राजपूत परिषद परिसर में चामुंडा माता मंदिर के दर्शन करके जाएं. हम 100 परसेंट चैलेंज के साथ कह रहे हैं कि आप मुख्यमंत्री बनकर यहां वापस आएंगे. यह सुनकर सतीश पूनिया मुस्कुरा दिए, लेकिन कुछ कहा नहीं.
सचिन पायलट को भी यहीं मंत्री बनने का आशीर्वाद मिला
इस मौके पर उन्होंने दो उदाहरण देते हुए बताया कि सचिन पायलट जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे तो माताजी के मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेकर गए थे. उनके मंत्री बनने की घोषणा की थी. कांग्रेस सरकार आई और वो उप मुख्यमंत्री बने. भगवान सिंह ने कहा- मैं माताजी के सामने हाथ रखकर बता रहा हूं और कार्यक्रम में बैठे सब लोग साक्षात गवाह हैं. इससे पहले भी रानीवाड़ा विधायक रहे अर्जुन सिंह देवड़ा को भी मंत्री बनने का आशीर्वाद मिला था. वो बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष बने थे.
राजे के समर्थक विधायक और पूर्व मंत्री भी हुए सक्रिय
काबिले गौर है कि राजस्थान बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने के दावे करते आ रहे हैं. भरतपुर शहर से पूर्व भाजपा विधायक विजय बंसल ने दिसम्बर 2021 में कहा था कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री बनेंगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई चेहरे दावेदार के तौर पर उभरकर सामने आ रहे हैं. इनके अपने-अपने समर्थक हैं, जो चाहते हैं कि उनके नेता मुख्यमंत्री बनें.
बेंगलुरू के कार्यक्रम में कई प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे
राजपूत समाज के इस कार्यक्रम में बेंगलुरु सेंट्रल से सांसद पीसी मोहन, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, कर्नाटक राजपूत समाज के कल्याण सिंह, राजस्थान के जालोर के आहौर से बीजेपी विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, मनोहर सिंह, अर्जुन सिंह, बदन सिंह समेत काफी संख्या में प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के बाद सतीश पूनिया बेंगलुरु में जालोर राजपुरोहित समाज के होली मिलन कार्यक्रम में भी पहुंचे.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |