World
Donald Trump returns on X FKA Twitter, Elon Musk calls it next level | डोनाल्ड ट्रंप की हुई X (Twitter) पर वापसी, एलन मस्क ने बताया ‘नेक्स्ट लेवल’

जयपुरPublished: Aug 25, 2023 04:19:37 pm
Donald Trump Is Back On X (Twitter): डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वापसी हो गई है।
Donald Trump’s mugshot
अमेरिका (United States Of America) के पूर्व और विवादित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की करीब ढाई साल बाद वापसी हुई है। पढ़कर मन में सवाल आना लाज़िमी है कि ट्रंप की कहाँ वापसी हुई है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स – X (ट्विटर – Twitter) पर उनकी वापसी हो गई है। करीब ढाई साल बाद ट्रंप ने एक बार फिर ट्वीट किया है।