हरियाणाः युवक ने चचेरे भाई के घर में लगाई आग, ढाई साल के भतीजे की मौत, 4 महिलाएं झुलसी

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में चचेरे भाई ने अपने भाई के घर में आग लगा दी. आग में 2 महिलाएं, 2 लड़कियां, ढाई साल का बच्चा और युवक बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों ने उन्हें आग से बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, एक लड़की को रोहतक PGI रेफर किया गया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. डीएसपी धर्मबीर खर्ब भी पानीपत की सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे थे.
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि वह सौंदापुर गांव का रहने वाला है. उसकी ससुराल सुताना गांव में है. सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी नीतू (20) के साथ ससुराल में आया था. यहां पर उसने बाइक खरीदनी थी, जिसे खरीद कर मंगलवार दोपहर बाद उसे घर वापस लौटना था.
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि 3 बजे घर का दामाद, उसकी पत्नी नीतू, सास बाला (40), साला चिराग उर्फ चीकू (4), साली रितिका (17) और राखी (13) मौजूद था. इसी दौरान उसकी पत्नी नीतू का चाचा अन्य तीन लोगों के साथ घर में घुसा. घर में घुसते ही उन्होंने गाली-गलौज की और विकास की सास बाला से 8 लाख रुपये मांगे. तैश में आकर उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसी बीच उन्होंने कपड़ों में आग लगा दी. चंद सेकेंड में ही आग भड़क गई और वह बेहोश हो गए. जब होश में आया तो वह अस्पताल में था.

किसलिए घर में लगाई आग
जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले आरोपी चाचा पर पत्नी नीतू ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इस केस में आरोपी के 8 लाख रुपये लग चुके थे. शक है कि आरोपियों ने इन्हीं 8 लाख रुपए की मांग करते हुए वारदात को अंजाम दिया है. गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का आपस में पुरानी रंजिश चल रही थी. डीएसपी धर्मवीर खर्ब ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पता चला था कि चाचा के लड़के मोनू ने घर मे आग लगा दी है. इसी आरोपी मोनू पर झुलसे परिवार द्वारा 2020 पस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. अब कुछ दिन पहले ही आरोपी राजीनामे पर जेल से बाहर आया है और यह इस परिवार से रंजीत रखे हुए था. आज फिर शराब पीकर इस वारदात को अंजाम दिया.
.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Panipat crime news, Panipat Latest News
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 06:30 IST