राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, देखें डिटेल


सीएम गहलोत ने राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह से चर्चा के बाद ये फैसला लिया. (फाइल फोटो)
RBSE Class 10, 12 Final Exams: इसके साथ ही 8वीं, 9वीं और 11वीं के बच्चों को भी सीधे प्रमोट करने का लिया गया निर्णय, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उठाए गए कदम.
इससे पहले कोरोना को लेकर हुए सीएम से हुए संवाद के दौरान शिक्षा राज्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि कोरोना की दूसरी वेव खतरनाक है. सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है. डोटासरा ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का सुझाव भी दिया था. उन्होंने कहा कि 8वीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर देनी चाहिए.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 14, 2021
शिक्षा राज्यमंत्री कहा था कि बच्चों को प्रमोट किया जाना चाहिए. स्कूलों को बंद करने में ही फायदा है. टीचर्स के लिए प्लान बनाया जाना चाहिए कि कैसे उनका उपयोग किया जाए. गाइडलाइन तैयार कर ली जाए. जो जहां का रहने वाला है उसका वहीं उपयोग किया जाए. गृह जिले में ही सरकारी कर्मचारी की डयूटी तय की जाए. सख्ती के साथ अवेयरनेस कार्यक्रम जरूरी है. फिर से जागरूकता अभियान चलाया जाए. उल्लेखनीय है कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 6 मई से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 25 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/