राजेश खन्ना की हीरोइन, मशहूर विलेन के लिए निर्देशक से भिड़ने को थीं तैयार, बोलीं- ‘उन्हें हटाया तो मैं…’

नई दिल्ली. वो एक्ट्रेस जिसने राजेश खन्ना, देवानंद और सजीव कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं संग कई हिट फिल्में दी. अपने दौर की ये टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. लेकिन एक समय में इस एक्ट्रेस ने सिर्फ अपने एक दोस्त की खातिर जो इंडस्ट्री विलेन बनकर मशहूर हुए उनके लिए एक बड़ी फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया था. हालांकि बाद में वो शख्स भी इस हिट फिल्म का हिस्सा बना था जानें कौन हैं वो जानी मानी एक्ट्रेस.
फिल्म इंडस्ट्री में जहां कुछ एक्टर्स के बीच बहुत गहरी दोस्ती है, वहीं कुछ एक्टर्स एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते. कुछ एक्टर तो दोस्ती की मिसाल भी बने हैं. ऐसा कुछ 70 के दशक में राजेश खन्ना की हीरोइन ने किया था कि उन्होंने दोस्ती की मिसाल कायम कर दी थी. हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री की हाई एस्ट पेड एक्ट्रेस मुमताज की, जो अपने दौर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन अपने एक दोस्त की खातिर वह सुपरहिट फिल्म छोड़ने को भी तैयार हो गई थीं. हालांकि उनका ये दोस्त भी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है, बॉलीवुड के वह मशहूर विलेन भी रह चुके हैं. आइए जानें कौन हैं वो मशहूर विलेन जिनके लिए वह डायरेक्टर से भी भिड़ गई थीं?
सहेली के पिता ने देखते ही बना दिया एक्ट्रेस, खूबसूरती पर गोविंदा भी थे फिदा, 42 की उम्र में रचाई दूसरी शादी
दोस्त की वजह से चमकी इस विलेन की किस्मत
साल 1970 में मुमताज और संजीव कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘खिलौना’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. इसी फिल्म में मुमताज के कहने पर इंडस्ट्री के एक मशहूर विलेन को काम भी मिला था. वो थे इंडस्ट्री के मशहूर विलेन शत्रुघ्न सिन्हा. मुमताज और इनकी दोस्ती संजीव कुमार की वजह से ही हुई थी. मुमताज ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपना अच्छा दोस्त मानती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1970 की बड़ी हिट खिलौना में काम करने का मौका भी शत्रुघ्न को मुमताज की वजह से ही मिला था. फिल्म में टी एल वी प्रसाद ने उन्हें छोटा लेकिन अच्छा रोल दिया था. रोल छोटा होने की वजह से उन्हें सेट पर घंटों खाली बैठना पड़ता था. जिस वजह से कई लोगों को उनका फिल्म में रहना जरूरी नहीं लगा था.

मुमताज संग राजेश खन्ना की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.
निर्देशक को धमकी देकर, कायम की मिसाल
मुमताज से शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती कई लोगों को खलने लगी थी. फिर एक बार घंटों तक सेट पर खाली बैठे रहने पर शत्रघ्न सिन्हा भड़क गए थे कि आखिर उन्हें क्यों यहां बैठा रखा है जब शूट नहीं कराना तो, उस दौरान वह नए कलाकार थे. इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमा रहे थे. ऐसे में सेट पर उनका ये बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें फिल्म से हटाने की बात उठने लगी. लेकिन जब ये बात मुमताज के कानों तक पहुंची तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक को खूब फटकार लगाई और कहा कि अगर इन्हें फिल्म में नहीं रखा गया तो वह भी फिल्म छोड़ देंगी.
बता दें कि मुमताज अपने दौर की वो एक्ट्रेस रह चुकी हैं जो मेकर्स की पहली पसंद थी. हर फिल्म के लिए डायरेक्टर्स उन्हें याद करते थे. कई हिट फिल्में देकर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा रखी थी. राजेश खन्ना ही नहीं, देवानंद की फिल्मों में भी अक्सर मुमताज ही नजर आया करती थीं. यही वजह थी कि उस दौर में डायरेक्टर ने भी उनकी बात मानकर फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को रख लिया था. ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी.
.
Tags: Rajesh khanna, Sanjeev Kumar, Shatrughan Sinha
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 09:34 IST