राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि में बचे हैं दो दिन– News18 Hindi

नई दिल्ली. RPSC Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग की राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने का अभ्यर्थियों के आखिरी मौका है. आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2021 से जारी है और अंतिम तिथि कल हैं. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए 2 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस प्रतियोगी परीक्षा के जरिए कुल 988 पदों पर भर्तियां की जानी है.
इतने रिक्त पदों पर होनी है भर्तियां
राजस्थान राज्य सेवा- 363 पद
राजस्थान अधीनस्थ सेवा- 625 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Assam Rifles Recruitment 2021 : असम राइफल्स में 10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी
Exam postponed: राजस्थान D.EI.Ed एग्जाम 2021 फर्स्ट, सेकंड दोनों साल के लिए स्थगित
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 2 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.rpsc.rajasthan.gov.in
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.