राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए सीएम को बधाई के साथ दे दी सलाह, जानें क्या कहा
नई दिल्ली. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray ) ने नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को ट्वीट कर बधाई दी है. राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का उत्तरदायित्व आप स्वीकार रहे हैं. इस बात का हमें आनंद है. यह सुअवसर आपको विधि ने दिया है. खुद के कर्त्तव्य से आप इसे सिद्ध करेंगे, ऐसी आशा है. राज ठाकरे ने कहा कि सतर्क रहिए. सोच विचार कर कदम उठाइए. पुन: आपका अभिनंदन.
इससे पहले राज ठाकरे ने एक सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा था कि जिस दिन कोई शख्स अपने सौभाग्य को ही उपलब्धि मानने लगे उसी दिन उसका पतन शुरू हो जाता है. हालांकि इस ट्वीट में राज ठाकरे ने किसी का नाम नहीं लिया है. राज ठाकरे ने मराठी, अंग्रेजी और हिंदी में तीन अलग-अलग ट्वीट किए थे.
मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी है.
उद्धव ठाकरे पर साधा था निशाना, कहा था सत्ता हमेशा के लिए नहीं होती
राज ठाकरे हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के विवाद के दौरान भी तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे पर लगातार निशाना साधते रहे थे. उन्होंने कहा था कि कोई भी मनसे कार्यकर्ताओं के धैर्य की परीक्षा न ले, सत्ता हमेशा के लिए नहीं होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Raj thackeray
FIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 21:05 IST