Entertainment
रातों-रात गाने ने बनाया स्टार, फिर बीमारी ने डूबो दिया करियर, 20 सालों से नहीं मिला कोई काम | Bollywood Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala carrier flop after epilepsy 20 years Do not get any film

शेफाली जरीवाला को ये है बीमारी (Shefali Jariwala News)
शेफाली जरीवाला ने महज 19 साल की उम्र में अपने डांस और बोल्ड अंदाज से खुद की एक अलग पहचान बना ली थी। साल 2002 में कांटा लगा गाने से शेफाली जरीवाला रातों-रात नेशनल सेंसेशन बन गई थीं, वह सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में कैमियो रोल में भी नजर आई थीं। फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था फिर भी 2004 में ये फिल्म उनकी आखिरी फिल्म बनकर रह गई।
यह भी पढ़ें
दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फोटो की शेयर, लिखा- मेरे लिए यह एक…
शेफाली जरीवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र से ही दौड़े पड़ते हैं, उन्हें मिग्री की बीमारी है। शेफाली ने खुद को लेकर खुलाया करते हुए बताया था कि जब वह स्कूल में थी तो उन पर अच्छे मार्क्स लाने का काफी काफी प्रेशर था। इस वजह से वह स्ट्रेस और एंग्जाइटी की शिकार हो गई थीं। बाद में उन्हें मिर्गी के दौरे आने लगे थे। ये दौरे उन्हें कभी भी किसी वक्त आ जाते थे। जिस वजह से उनका पूरा करियर खराब हो गया।