Health

रात को मुँह में इस लकड़ी को चूसने के फायदे कर देंगे आपको हैरान | 7 Surprising Benefits of Chewing Mulethi at Night for thyroid problems

मुलेठी गले की समस्या दूर करे (Muleth Gale ki Samasya Door Kare):

सर्दी-जुकाम या गले में खराश होने पर मुलेठी (Mulethi) को चूसने से आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें

इन बीमारियों में मुलेठी की चाय से बेहतर कुछ भी नहीं, जानिए इसके अद्भुत फायदे

mulethi-benefits.jpg


मुलेठी पाचन क्रिया को दुरुस्त करे (Mulethi Pachan Kriya ko Durust Kare):

मुलेठी (Mulethi) पाचन एंजाइमों को बढ़ाकर पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. mulethi-powder.jpg


मुलेठी इम्यूनिटी बढ़ाए (Mulethi Immuntiy Badhaye):

मुलेठी (Mulethi) में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे बीमारियाँ कम होती हैं.

मुलेठी थायरॉइड में फायदेमंद Mulethi is beneficial in thyroid

मुलेठी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसमें कई औषधीय गुण होते हैं। मुलेठी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इन गुणों के कारण मुलेठी थायरॉइड के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है।

मुलेठी की चाय Liquorice tea

मुलेठी की चाय बनाकर पीने से थायरॉइड के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। मुलेठी की चाय बनाने के लिए एक चम्मच मुलेठी पाउडर को एक कप पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर पी लें।

mulethi-powder.jpg


मुलेठी खून में शुगर को कंट्रोल करे (Mulethi Khoon mein Sugar ko Control Kare):

मुलेठी (Mulethi) में पाए जाने वाले कुछ तत्व खून में शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मददगार हो सकते हैं. (ध्यान दें: ये दवा का विकल्प नहीं है, डायबिटीज़ होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें)

mulethi-chusne-ke-fayde.jpg


मुलेठी मुंह की बदबू दूर करे (Mulethi Munh ki Badboo Door Kare):

मुलेठी (Mulethi) का सेवन मुंह की दुर्गंध को दूर करने में भी लाभदायक माना जाता है.

मुलेठी से खूनी बवासीर में आराम (Mulethi Khooni Bawadir mein Aaram):

कुछ अध्ययनों के अनुसार, मुलेठी (Mulethi) खूनी बवासीर की समस्या को कम करने में भी मदद कर सकती है.

इन फायदों के अलावा भी मुलेठी (Mulethi) के और कई गुण बताए जाते हैं. लेकिन याद रखें, किसी भी चीज़ का ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए मुलेठी का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj