रात में अंधेरे में कई साल पुराने केमिकल की बोतलें जंगल में पटकी– News18 Hindi

उस समय स्थानीय लोगों की जागरुकता की वजह से उन दवाइयों को वक्त रहते जंगल से हटवाया गया था. इस बार भी करीब 3 ट्रक कॉस्मेटिक और खाने का सामान जंगल में पटका गया है. यह पूरा सामान एक्सपायरी डेट का है, जिसमें बहुत सी खाने की ऐसी वस्तु भी है, जो कि कई साल पहले ही सड़ चुकी हैं. अगर वन्यजीव इन्हें खाते हैं तो उन्हें काफी नुकसान हो सकता है.
यह सामान काफी पहले खराब हो चुका है
इस जहरीले कचरे में अगर देखा जाए तो इसमें कई तरह की क्रीम, लोशन, टॉयलेट क्लीनर, अलग-अलग तरह के शैंपू, जैम, टोमेटो केचप, सूप के सूखे हुए पाउच, टूथपेस्ट आउटडेटेड, कॉफी, चाय, बाथरूम क्लीनर, समेत इस तरह का सामान है, जो काफी समय पहले खराब हो चुका था. इसे किसी सही जगह डिस्पोज किया जाना था.
वन विभाग को मामले की जानकारी
अपना खर्चा बचाने के लिए कुछ लोग रात को जंगल में आए और खुले जंगल में यह सारा कचरा पटक कर चले गए. इस जंगल में कचरे के साथ-साथ कई तरह के केमिकल और कॉस्मेटिक्स की वजह से वन्यजीवों की जान को खतरा बड़ा सवाल है. मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है. ताकि वक्त रहते बेजुबान वन्यजीवों को कॉस्मेटिक्स के इस कचरे से कोई नुकसान होने से बचाया जा सके.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.