रानी मुखर्जी ने खोल दी आदित्य चोपड़ा की पोल, बताया पति की किस आदत से हैं परेशान, बोलीं-‘हमारे बीच कभी…’
नई दिल्ली. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपने एक्टिंग करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. अपने दमदार किरदारों से कई बार तो वह दर्शकों को रोंगटे खड़ कर देती हैं. यही वजह है कि वह मेकर्स और दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक्ट्रेस कम ही बात करना पसंद करती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने शादीशुदा जिंदगी के कई अहम राज से पर्दा उठाया है.
यूं तो बॉलीवुड की खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी बात करते हुए नजर नहीं आईं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पति आदित्य चोपड़ा की कई ऐसी आदतों का खुलासा किया जिनसे वह काफी परेशान हैं. हालांकि शादी के इतने सालों बाद उन्होंने अपनी शादी के एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह हर दिन आदित्य को हैरान कर देती हैं. रानी ने अपने पति को बेचारा कहते हुए बताया की उनकी शादी में एक दिन रोमांस और दूसरे दिन हिंसा होती है.
फिल्में छोड़ बिजनेसमैन बना ये एक्टर, 10 साल में बन गया करोड़ों का मालिक, कंगना रनोत संग आ चुका नजर
आदित्य चोपड़ा की यूं बदल गई जिंदगी
दरअसल, हाल ही में फिल्म कम्पैनियन को दिए अपने एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने बताया कि उनकी सास पैम चोपड़ा आदित्य ने बताया था कि जब आदित्य छोटे थे तो वह खुद में गाना गाते रहते थे और रानी से शादी होने के बाद से वह फिर से वैसे ही गाने लगे हैं. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके आ जाने से आदित्य की लाइफ बहुत ज्यादा हैप्पी हो गई हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है किसी भी रिश्ते की सबसे अच्छी चीज ये है कि आप एक दूसरे को हैरान करते रहे और मैं आदि को रोजाना चौंका देती हूं.’
एक दिन रोमांस, एक दिन हिंसा
रानी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘रोजाना वो जब भी सुबह मुझे देखते हो तो रोज कुछ नया अंदाज देखने को मिलता है. वो बेचारे बहुत सिंपल इंसान हैं. लेकिन सिंपल होना कितना बोरिंग है, क्या बताऊं. उनके लिए ऐसा होता है कि रोज नया चैनल लगाना. एक दिन कॉमडी, एक दिन ड्रामा और एक दिन हिंसा. फिर एक दिन रोमांस भी.’
अपने हर किरदार में रानी मुखर्जी जान फूंक देती हैं.
बता दें कि रानी मुखर्जी का करियर ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में दमदार भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. रानी अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीतना बहुत अच्छे से जानती हैं.
.
Tags: Aditya Chopra, Entertainment news., Rani mukerji
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 22:44 IST