Health
रामबाण से कम नहीं है ये घास की चटनी, डायबिटीज से लेकर सिर दर्द को करे कंट्रोल
घर के आसपास पाई जाने वाली कई तरह की घास को हम यूं ही उखाड़कर फेंक देते हैं, लेकिन घास में कई ऐसे औषधीय गुण होते है, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में सहायक होते हैं. आयुर्वेद में कुछ इसी तरह का उल्लेख खट्टी-मीठी घास का भी मिलता है.