रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाली ट्रेनें फुल, पर इस ट्रेन में अब भी हैं कंफर्म सीटें, जल्दी बुक कराएं

Confirmed seat for Ayodhya in train. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचाना शुरू हो गए हैं. हालात यह हो गए हैं कि अयोध्या की ओर जाने वाली बसें और ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में जो श्रद्धालु किसी भी तरह अयोध्या जाकर भगवान के दर्शन करना चाह रहे हैं. उनके लिए अभी एक ट्रेन है, जिसमें कंफर्म टिकट मिल रहा है. जल्द टिकट बुक कराकर अयोध्या पहुंचा जा सकता है,
अयोध्या जाने के लिए अभी सबसे ज्यादा ट्रेनें राजधानी दिल्ली से चल रही हैं. इसमें वंदेभारत एक्सप्रेस, नई ट्रेन अमृतभारत समेत मेल और एक्सप्रेस शामिल हैं. ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है. दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई से भी सीधे अयोध्या के लिए ट्रेनें चल रही हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें नियमित नहीं हैं. ऐसे में दिल्ली से रोजाना जाने वाली एक ट्रेन में कंफर्म टिकट इसी सप्ताह का उपलब्ध है.
छपरा, बरौनी, दरभंगा, कटिहार, मुंबई की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, कहीं इसमें आपकी ट्रेन तो नहीं है, देखें
दिल्ली से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन करना आसान है. वहीं दूसरे शहरों के लोग भी अगर दर्शन करना चाह रहे हैं तो सबसे आसान रास्ता यह है कि श्रद्धालु दिल्ली तक किसी भी ट्रेन से पहुंचें. यहां से कंफर्म टिकट लेकर अयोध्या पहुंच सकते हैं.
ये ट्रेनें हो चुकी हैं फुल
दिल्ली से चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, आनंद विहार- मऊ एक्सप्रेस, अमृत भारत ट्रेनों में सभी श्रेणियों के लिए काफी लंबी वेटिंग हो चुकी है. वहीं, अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस, जयपुर से मगध एक्सप्रेस और गरीब नवाज एक्सप्रेस, मुंबई से साकेत एक्सप्रेस और सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या के लिए अगले माह तक कंफर्म टिकट नहीं है.
इस ट्रेन से कंफर्म टिकट टिकट
हाल ही में शुरू हुई अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में इसी सप्ताह के लिए कंफर्म सीटें उपलब्ध हैं. हालांकि सामान्य ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा किराया खर्च करना होगा, लेकिन इस ट्रेन से सुविधाजनक ढंग से अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए जा सकते हैं.
.
Tags: Ayodhya, Irctc
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 19:17 IST