Entertainment

रामसे ब्रदर्स से यश चोपड़ा ने की थी 1 रिक्वेस्ट, कर देते इनकार तो नहीं बन पाती हिट मूवी, शाहरुख खान को होता बड़ा नुकसान

मुंबई. शाहरुख खान के लिए साल 2023 अभी तक बेहतर साबित हुआ है. लंबे समय बाद आई उनकी फिल्म ‘पठान’ ने सफलता का नया रिकॉर्ड बना लिया है. इसी तरह शाहरुख के लिए साल 1993 भी बेहतर साबित हुआ था. 90 के दशक में वे यश चोपड़ा की एक फिल्म में नजर आए थे, जिसने फिल्मी दुनिया का ट्रेंड ही बदल दिया था. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘डर’ (Darr) की.  सनी देओल और जूही चावला स्टारर इस फिल्म में शाहरुख नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. फिल्म के टाइटल से जुड़ा एक खास किस्सा है, जो रामसे ब्रदर्स से जुड़ा है. आइए, बताते हैं…

यह बताने की जरूरत नहीं है कि शाहरुख खान के कॅरियर के लिए फिल्म ‘डर’ कितनी खास साबित हुई थी. 24 दिसम्बर 1993 को रिलीज हुई इस फिल्म को करने लिए पहले शाहरुख खुद डर रहे थे क्योंकि यह नकारात्मक भूमिका थी. लेकिन यश चोपड़ा के कहने पर वे मान गए. जब फिल्म सामने आई तो लीड हीरो से ज्यादा शाहरुख के किरदार को पसंद किया गया और यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई.

रामसे ब्रदर्स से करनी पड़ी थी रिक्वेस्ट क्योंकि…
फिल्म का ‘टाइटल’ इसकी कहानी पर बिल्कुल फिट बैठता है. एक तरह से कहा जा सकता है कि यदि फिल्म का टाइटल कुछ और होता तो शायद फिल्म की सफलता पर असर पड़ता. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के टाइटल के लिए यश चोपड़ा को रामसे ब्रदर्स से रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी. दरअसल, रामसे ब्रदर्स हॉरर मूवीज बनाने के लिए प्रसिद्ध थे. ‘डर’ टाइटल को श्याम और तुलसी रामसे ने पहले ही रिजर्व कर रखा था. ऐसे में यश चोपड़ा ने रामसे ब्रदर्स से फिल्म का यह टाइटल उन्हें देने के लिए कहा क्योंकि यही टाइटल फिल्म की कहानी पर सूट कर रहा था. रामसे ब्रदर्स चोपड़ा परिवार का सम्मान करते थे और उन्होंने खुशी खुशी यह टाइटल यश चोपड़ा को दे दिया.

shah rukh khan movie, shahrukh khan darr movie, darr movie release date, darr trivia, ramsay brothers and yash chopra, ramsay brothers connection with darr movie, sunny deol, juhi chawla, darr title, darr movie facts, bollywood news hindi, entertainment special

Darr (1993)

सनी देओल को इमेज का था ‘डर’, 1 फैसला पड़ गया भारी, आमिर खान और अजय देवगन भी चूक गए मौका

बता दें कि ‘डर’ के लिए शाहरुख खान वाले किरदार के लिए पहले सुदेश बेरी से भी सम्पर्क किया गया था लेकिन बात नहीं बनी.

Tags: Juhi Chawla, Shah rukh khan, Shahrukh khan, Sunny deol, Yashraj Films

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj