रामायण के राम अरुण गोविल को बीजेपी ने दिया टिकट, कंगना रनौत भी फाइनल | BJP gives ticket to Ram Arun Govil of Ramayana, Kangana Ranaut also fi

कांग्रेस इलाहाबाद से अरुण गोविल को लड़ाना चाहती थी
यह बात तब की है जब राजीव गांधी कांग्रेस (आई) का नेतृत्व कर रहे थे। वह अरुण गोविल और हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को कांग्रेस में ले आए थे। कांग्रेस चाहती थी कि रामायण के राम यानी अरुण गोविल कांग्रेस (आई) के लिए इलाहाबाद (अब प्रयागराज), उधमपुर और फरीदाबाद सीट पर प्रचार करें।
इतना ही नहीं अरुण गोविल ने खुद ही एक इंटरव्यू में कह दिया था कि पूर्व पीएम राजीव गांधी उन्हें इलाहाबाद से चुनाव भी लड़ाना चाहते थे। हालांकि तब अरुण गोविल तैयार नहीं हुए। लेकिन राम मंदिर बनने के बाद उन्हें बीजेपी से टिकट दिया है।
कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल से उतारा
लगातार बीजेपी के विचारों से मेल खाते विचार रखने के बाद आखिरकार कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दे ही दिया है। पहले चर्चा थी कि उन्हें यूपी की अमरोहा सीट से टिकट दिया जाएगा। लेकिन उन्हें उनके गृह राज्य हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव में उतारा गया है